Independence Day Wishes In Hindi : स्वतंत्रता दिवस पर शेयर करें ये देशभक्ति शायरी
Independence Day Wishes In Hindi: इस बार भारत अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस दिन लोग अपने दोस्तों, रिश्तेदारों को देशभक्ति वाली बधाई देते हैं।
Independence Day Wishes In Hindi |
Independence Day Wishes In Hindi : स्वतंत्रता दिवस प्रत्येक वर्ष 15 अगस्त को मनाया जाता है। सन् 1947 में इसी दिन भारत ने ब्रिटिश शासन से स्वतंत्रता प्राप्त की थी। प्रतिवर्ष इस दिन भारत के प्रधानमंत्री लाल किले की प्राचीर से देश को सम्बोधित करते हैं और तिरंगा फहराते हैं। 15 अगस्त 1947 के दिन भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने, दिल्ली में लाल किले के लाहौरी गेट के ऊपर, भारतीय राष्ट्रीय ध्वज फहराया था। यह दिन देश को आज़ाद कराने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद करने का भी दिन है। 15 अगस्त के मौके पर शेयर करें ये देशभक्ति
से भरी शायरी।
Independence Day Wishes In Hindi
ये बात हवाओं को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाज़त हमने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day 2024!
उनके हौंसले का भुगतान क्या करेगा कोई,
उनकी शहादत का कर्ज़ देश पर उधार है
आप और हम इसलिए खुशहाल हैं क्योंकि,
सीमा पे सैनिक शहादत को तैयार हैं!!
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,
जहाँ जाती-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,
निशचल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भूख, गरीबी, लाचारी को, इस धरती से आज मिटायें,
भारत के भारतवासी को, उसके सब अधिकार दिलायें,
आओ सब मिलकर नये रूप में स्वतंत्रतता दिवस मनायें।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
जिसका ताज हिमालय है, जहाँ बहती गंगा की धारा है,
जहाँ अनेकता में एकता है, ‘सत्यमेव जयते’ जहाँ का नारा है,
जहाँ मजहब भाईचारा है, वो भारत वतन हमारा है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
देश प्रेम का मन में ख्वाब रखना, होंठों पर अपने सदा इंकलाब रखना,
और थर्रा उठे दुश्मन का जिगर, चेहरे पर अपने वो आग रखना।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
ऊंचा रहे तिरंगा हरदम नजर हमारी झुके नहीं,
भारत हो सबसे आगे कदम कभी भी रुके नहीं,
देश हमारी आन शान हैं देश पर हम मिट जाएंगे,
रखो बचा के दुश्मन से नजर किसी की लगे नहीं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
खोए कितने हीरे हमने तब यह आज़ादी पाई है,
इस दिन के एवज में यारों वीरों ने जान गवाई है,
हम खोने ना देंगे इसको जिसकी कीमत चुकाई है,
हमें मुक्त कराने में सबने जान की बाजी लगाई है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
यह रंग है आजादी का यारो कोई छुड़ाना पाएगा,
जब तक है धरती अंबर नाम हमारा आएगा,
है जननी यह जन्मभूमि कौन जुदा कर पाएगा,
जय हिंद वंदे मातरम से सारा जहान हिल जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
काश मेरी जिंदगी में सरहद की कोई शाम आए,
मेरी जिंदगी मेरे वतन के काम आए,
ना खौफ है मौत का ना आरजू है जन्नत की,
लेकिन जब कभी ज़िंक्र हो शहीदो का,
काश मेरा भी नाम आए, काश मेरा भी नाम आए।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
भारत का वीर जवान हूँ मैं,
ना हिन्दू, ना मुसलमान हूँ मैं,
जख्मों से भरा सीना है मगर,
दुश्मन के लिए चट्टान हूँ मैं,
भारत का वीर जवान हूँ मैं।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
तीन रंग का नहीं वस्त्र, ये ध्वज देश की शान हैं,
हर भारतीय के दिलों का स्वाभिमान है,
यही है गंगा, यही है हिमालय, यही हिन्द की जान है
और तीन रंगों में रंगा हुआ ये अपना हिन्दुस्तान है।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए,
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए,
जब तक ज़िन्दा रहूं, इस मातृभूमि के लिए,
और जब मरूं तो तिरंगा कफ़न चाहिये।
स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
कांटों में भी फूल खिलाएं
इस धरती को स्वर्ग बनाएं
आओ, सब को गले लगाएं
हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं
Happy Independence Day 2024!
जश्न आज़ादी मुबारक देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
Happy Independence Day 2024!
गर्व करो शाहीदों पर
जिसने आपको आज़ादी दिलाई
गर्व करो इस देश पर
जिसने आपको एक पहचान दिलाई।
Happy Independence Day 2024!
सर ऊंचा था और
ऊंचा ही रहेगा हमारा
हम पूरी शान से जीते हैं
क्योंकि देश हमारा सबसे प्यारा।
Happy Independence Day 2024!
| Tweet |