गर्भावस्था में फ्लू संक्रमण के कारण होने वाली जटिलताओं को रोक सकती है एस्पिरिन : शोध

Last Updated 03 Jul 2024 04:36:41 PM IST

पहली बार किए गए शोध में यह बात सामने आई है कि एस्पिरिन की कम खुराक गर्भावस्था में फ्लू संक्रमण का इलाज कर सकती है, जिससे गर्भावस्था के दौरान प्लेसेंटा में बेहतर रक्त प्रवाह हो सकता है। यह परीक्षण चूहों पर किया गया।


गर्भावस्था में फ्लू संक्रमण

गर्भावस्था में प्रीक्लेम्पसिया (उच्च रक्तचाप) की स्थिति को रोकने के लिए आमतौर पर कम खुराक वाली एस्पिरिन ली जाती है, क्योंकि यह शरीर में सूजन पैदा करने वाले रसायनों को बनाने से रोकती है।

ऑस्ट्रेलिया के आरएमआईटी विश्वविद्यालय के एक अंतर्राष्ट्रीय दल और ट्रिनिटी कॉलेज डबलिन आयरलैंड के सहयोग के किए गए शोध में यह पता लगाने की कोशिश की गई कि क्या प्रीक्लेम्पसिया के उपचार को फ्लू संक्रमण पर भी लागू किया जा सकता है।

चूहों पर किए गए इस शोध में बेहतर परिणाम देखने को मिले। इसमें चूहों को कम खुराक दी गई, जिससे उनकी सूजन कम होने के साथ भ्रूण के विकास में बेहतर परिणाम सामने आए।

इसके विपरीत इन्फ्लूएंजा-ए से पीड़ित चूहों के भ्रूण, प्लेसेंटा असंक्रमित चूहों के भ्रूणों से छोटे थे। उन्होंने पाया कि भ्रूण में रक्त ऑक्सीजन की मात्रा कम थी और रक्त वाहिका का विकास भी खराब था।

मेलबर्न में आरएमआईटी विश्वविद्यालय में पोस्ट डॉक्टरल प्रमुख शोधकर्ता डॉ. स्टेला लियॉन्ग ने कहा, "गर्भावस्था के दौरान फ्लू का संक्रमण प्रीक्लेम्पसिया जैसा हो सकता है, जो गर्भावस्था की एक जटिलता है, जो महाधमनी और रक्त वाहिकाओं में सूजन का कारण बनती है।"

उन्‍होंने कहा, "जब वैस्कुलर सिस्टम (संवहनी प्रणाली) में सूजन आ जाती है तो इससे रक्त प्रवाह खराब हो जाता है और महाधमनी का कार्य प्रभावित होता है।"

"यह विशेष रूप से गर्भावस्था के दौरान आने वाली एक समस्या है, जहां प्लेसेंटा में अच्छा रक्त प्रवाह भ्रूण के विकास के लिए महत्वपूर्ण है।"

लियॉन्ग ने कहा, "हालांकि अभी भी मानव पर किए गए ​​परीक्षणों पर शोध होना बाकी है, लेकिन गर्भावस्था के दौरान कम खुराक वाली एस्पिरिन को सुरक्षित माना जा चुका है।"

वहीं, शोध दल ने कहा कि गर्भवती महिलाओं को नई दवाएं लेने से पहले चिकित्सकीय सलाह जरूर लेनी चाहिए।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment