Happy Baisakhi 2024 Wishes : बैसाखी के मौके पर अपनों को भेजें ये प्यार भरे बधाई संदेश
Happy Baisakhi 2024 Wishes: बैसाखी आज (13 अप्रैल ) को मनाई जा रही है। इस पर्व के शुभ अवसर पर अपनों को भेजें इस दिन की शुभकामनाएं।
Happy Baisakhi 2024 Wishes |
Happy Baisakhi 2024 Wishes : बैसाखी सिखों के सबसे प्रमुख त्योहारों में से एक है। यह दिन सिख धर्म में नए साल के रूप में मनाया जाता है। इस महीने पकी हुई फसल को काटने की
शुरुआत की जाती है। इस त्यौहार को अलग-अलग जगह अलग-अलग नामों से जाना जाता है जैसे असम में बिहू, बंगाल में नबा वर्षा और केरल में पूरम विशु। कई जगह इसे कृषि उत्सव के नाम से भी जाना जाता है। तो चलिए इस मौके पर सभी अपने जानने वालों को बधाई दें और Baisakhi images quote शेयर करें
आपको और आपके पूरे परिवार को बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं।
अन्नदाता की खुशहाली और समृद्धि के पर्व बैसाखी पर आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं और
बधाइयाँ।
फूलों की महक,
गेहूं की बलियान,
तितलियों की रंगत,
अपनों का प्यार,
सब को दिल से
मुबारक हो बैसाखी का त्यौहार !
Happy Baisakhi 2024 !
नए दौर, नए युग की शुरुआत,
सत्यता, कर्तव्यता हो सदा साथ
बैसाखी का यह सुंदर पर्व, सदैव याद दिलाता है मानवता का पाठ।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बैसाखी का खुशहाल मौका है,
ठंडी हवा का झौंका है,
पर तेरे बिन अधूरा है सब,
लौट आओ हमने खुशियों को रोका है.
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं !
सुबह से शाम तक वाहेगुरू की कृपा,
ऐसे ही गुज़रे हर एक दिन
न कभी हो किसी से गिला-शिकवा,
एक पल न गुज़रे खुशियों बिन
यही है हर पल दुआ।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
बैसाखी आई, साथ में ढेर सारी खुशियां लाई,
तो भांगड़ा पाओ और सब मिलकर खुशी मनाओ।
हैप्पी बैसाखी!
आज है दिन ख़ुशी मनाने का,
हो जाओ सब तैयार, काट के फसल भोग गुरूद्वारे लगाने को
सबको मुबारक हो किसानो का त्यौहार,
आज जाओ साथ खुशियां मनाने को।
हैप्पी बैसाखी!
गले मिलो, प्यार बांटो,
बैसाखी के दिन खुशियां हज़ार बांटो।
बैसाखी की हार्दिक शुभकामनाएं!
नचले गाले हमारे साथ,
आई है बैसाखी खुशियों के साथ,
मस्ती में झूम और खीर पूरी खा,
और न कर तू दुनिया की परवाह,
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
जश्न मनाओ खुशियों का राग गाओ
आया दिन बैसाखी का
सब मिल जुलकर एक साथ मनाओ।
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
सुबह-सुबह उठ के हो जाओ फ्रेश,
पहन लो आज सबसे अच्छी कोई ड्रेस,
दोस्तों का साथ अब चलो घूमने,
बैसाखी की दो शुभकामनाएं जो आए सामने.
बैसाखी की लख-लख बधाइयां
खालसा मेरो रूप है खास,
खालसे में करूं निवास,
खालसा मेरा मुख है अंगा
खालसे के साजना दिवस
बैसाखी की लख लख बधाई !
| Tweet |