April Fools' Day 2024 Wishes: इन फनी जोक्स और मैसेज से दोस्तों को बनाएं 'अप्रैल फूल'
पूरी दुनिया 1 अप्रेल को मूर्ख दिवस (April Fool's Day ) के रूप में सेलिब्रेट करती है। इस दिन लोग एक-दूसरे को मूर्ख बनाकर खूब मजा करते हैं।
April Fools' Day 2024 Wishes |
Happy April Fool's Day 2024 Wishes And Jokes: हर साल 1 अप्रैल को अप्रैल फूल डे (April Fools Day) यानी मूर्ख दिवस मनाया जाता है। इस दिन लोग दोस्तों के साथ प्रैंक करते हैं। सब एक दूसरे को मूर्ख बना कर अप्रैल फूल डे मनाते हैं। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों को भेजें ये अप्रैल फूल डे के मजेदार मैसेज और जोक्स
आपकी तारीफ क्या करूं,
आप तो ‘ICE’ की तरह कूल हैं
आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है,
अब ज़्यादा नाराज़ मत होना क्योंकि आज अप्रैल फूल है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे!
इस कदर हम आपको चाहते हैं कि दुनिया वाले देख कर जल जाते हैं,
यूँ तो हम सभी को उल्लू बनाते हैं,
लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं।
Happy April Fool Day!
April Fool Quotes, Images in hindi
किना सोहना तैनू रब्ब ने बनाया वाह--वाह,
किना सोहना तैनू रब्ब ने बनाया वाह--वाह
मैंने सबसे पहले तेनू “April Fool” बनाया।
Happy April Fool Day
पागल हैं वो लोग जो 14 फरवरी को प्रपोज़ करते हैं,
मेरी मानो तो 1 अप्रैल को प्रपोज़ करो
मान गयी तो कूल, वरना आप कह सकते हो अप्रैल फूल|
हैप्पी अप्रैल फूल डे
इंसानों का प्यार करना,
गायों का घास चरना ये तो आम बात है,
लेकिन बन्दर स्टेटस पढ़े ये तो है incredible, अभी भी पढ़ रहा है अतुलय.. अविश्वसनीय।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
तुझे रब ने बनाया कितना सोना,
जी करे देखता रहूँ,
तुझे अप्रैल फूल बनाऊं
और हँसता रहूँ…
हैप्पी अप्रैल फूल डे
मुर्ख खुद को बुद्धिमान समझता है, जैसे कि तुम।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
दर्द मे यक़ीन, यक़ीन में ख्याल,
ख्याल में ख्वाब, ख्वाब में तस्वीर,
तस्वीर में सिर्फ़ आप ...इतना डरावना ख्याल? बाप रे बाप।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
आप अच्छे हो,
ईमानदार हो,
संस्कारी हो,
सुन्दर हो,
सुशील हो,
प्यारे हो,
खूबसूरत हो,
दिमाग वाले हो,
पता करो एक अप्रैल से पहले ये अफवाह कौन फैला रहा है।
Happy April Fool Day!
इन लड़कियों से दिल लगाना एक भूल है,
इनके पीछे इतना भागना फिज़ूल है,
जिस दिन किसी लड़की ने कह दिया आई लव यू,
तो समझ जाना उस दिन अप्रैल फूल है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
फूल तुम्हें भेजा है SMS में
ज़रा खोल कर तो देखिये
दिखा क्या?
नहीं दिखा ना?
अरे Fool ये April वाला Fool है
कैसे दिखेगा?
अप्रैल फूल बनाया बड़ा मज़ा आया।
Happy April Fool Day!
मूर्खता के सबसे खास पर्व पर मूर्खों के शहंशाह को तहे दिल से
हार्दिक शुभकामनाएं…।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
गुलाब का फूल बाग में खिल रहा है
कमल का फूल तालाब में तैर रहा है
जैसमीन का फूल चमन में महक रहा है
और अप्रैल फूल, इस मैसेज को इत्मीनान से पढ़ रहा है।
हैप्पी अप्रैल फूल डे
मूर्खता के इस पावन और पवित्र त्योहार पर मूर्खों के सरताज को तहे दिल से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
हैप्पी अप्रैल फूल डे चांद तारों को देख कर कुछ याद आय
| Tweet |