Kiss Day 2024 Wishes: ये प्यार भरे मैसेज भेजकर पार्टनर को Kiss Day करें विश
Kiss day quotes images in Hindi : जिस तरह वेलेंटाइन वीक में बाकी दिन अहमियत रखते हैं ठीक उसी तरह किस डे का भी अपना अलग महत्व होता है।
![]() Kiss Day 2024 Wishes |
किस डे का दिन हर रोमांटिक कपल के लिए बहुत ही ज़्यादा खास दिन माना जाता है। हर साल यह 13 फरवरी को Kiss Day मनाया जाता है। आप भी अपने लव पार्टनर को Kiss day quotes images भेजकर विश करें।
Kiss Day 2024 Wishes: किस डे कोट्स
मेरे प्यार का अफसाना भी है,
इसमें प्यार का खजाना भी है
इसलिए चाहते हैं आपसे एक किस मांगना,
आज तो मांगने का बहाना भी है।
हैप्पी किस डे!
चूम लूं तेरे होंठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात यह मेरी नहीं मेरे दिल की आजमाइश है।
हैप्पी किस डे! Happy Kiss Day 2024
जब आती है याद तुम्हारी,
तो कर के आंखें बंद, तुम्हे मिस कर लेते हैं
मुलाकात रोज हो नहीं पाती
इसलिए ख्यालों में ही तुम्हें किस कर लेते हैं।
हैप्पी किस डे!Happy Kiss Day 2024
आपके प्यार में मैं कुछ ऐसा कर जाऊंगा,
खुशबू बनकर फिज़ाओं में बिखर जाऊंगा
भूलना चाहो तो सांसों को रोक लेना,
अगर सांस लोगे तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
हैप्पी किस डे!Happy Kiss Day 2024
छू लेने दो नाज़ुक होठों को,
कुछ और नहीं है जाम है ये
कुदरत ने जो हमको बख्शा है,
वो सबसे हसी ईनाम है ये।
हैप्पी किस डे!
तुम्हारा माथा चूम कर तुम्हे इश्क का एहसास कराना है,
तुम्हारा हाथ थाम कर तुम्हे इजहारे मोहब्बत बताना है।
हैप्पी किस डे!
लबों को चूमते वक्त, जब वो नजरों को झुकाती है,
दिल का हाल अजीब सा होता है, जब वो हल्के से मुस्कुराती है।
Happy Kiss Day 2024
न आप कुछ कहना, ना हम कुछ कहेंगे
आप भी चुप रहना, हम भी चुप रहेंगे।
एक दूसरे को अपनी बाहों में भरेंगे,
और फिर एक प्यारी सी किस करेंगे।
Happy Kiss Day 2024
आपके प्यार में कुछ ऐसा कर जाऊंगा ,
खुशबू बनकर फिजाओं में बिखर जाऊंगा।
भूलना चाहो तो सांसो को रोक लेना,
अगर सांस ली तो मैं दिल में उतर जाऊंगा।
Happy Kiss Day 2024
जज्बात-ए-इश्क नाकाम ना होने देंगे,
दिल की दुनिया में कभी शाम ना होने देंगे।
प्यार का हर इल्जाम अपने सर पर ले लेंगे,
पर हम तुम्हें कभी बदनाम ना होने देंगे।
Happy Kiss Day 2024
होती नही मोहब्बत सूरत से,
मोहब्बत तो दिल से होती है।
सूरत उनकी खुद ही प्यारी लगती है,
कद्र जिनकी दिल में होती है।
हैप्पी किस डे!
होठों से छू लो तुम मेरा गीत अमर कर दो,
बन जाओ मीत मेरे मेरी प्रीत अमर कर दो।
हैप्पी किस डे!
| Tweet![]() |