Happy Lohri 2024 Wishes: इन शानदार संदेशों के साथ अपनों को दें लोहड़ी की बधाई
Lohri Wishes In Hindi : लोहड़ी एक ऐसा त्यौहार है जिसे सिर्फ भारत के किसी एक राज्य में नहीं बल्कि हर राज्य में बड़े ही धूम-धाम के साथ मनाया जाता है।
![]() |
Happy Lohri 2024 Wishes in Hindi : हर साल 13 जनवरी को लोहड़ी का पर्व मनाया जाता है। मगर इस साल 2024 लोहड़ी 14 जनवरी को पड़ रही है। लोहड़ी के दिन पौष माह का अंत होता है और माघ माह की शुरुआत हो जाती है। इस मौके पर आप भी अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और जानने वालों को इन शानदार संदेशों के साथ दें लोहड़ी की बधाई
Happy Lohri quotes images in hindi - लोहड़ी कोट्स
मूंगफली दी खुशबू,ते गुड़ दी मिठास
मक्के दी रोटी,ते सरसों दा साग
दिल की खुशी,ते अपनों दा प्यार
मुबारक होवे तुहानूं लोहड़ी दा त्योहार।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
होकर इकट्ठे सब आ जाओ
नाचो गाओ जश्न मनाओ
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
गले मिलो एक दूसरे के साथ
आ गया लोहड़ी का त्योहार।
Happy Lohri 2024!
लोहड़ी की आग आपके दुखों को जला दे
आग की रोशनी आपकी ज़िंदगी में उजालें भर दे
लोहड़ी का प्रकाश आपकी ज़िंदगी प्रकाशमय कर दे
जैसे-जैसे लोहड़ी की आग तेज हो वैसे-वैसे आपके दुखों का नाश कर दे।
Happy Lohri 2024!
हवाओं के साथ अरमान भेजा है
खुशियों भरा पैगाम भेजा है
फुरसत में कबूल कर लेना
हमने सबसे पहले आपको लोहड़ी का पैगाम भेजा है
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
सर्दी की थरथराहट में मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ मुबारक हो आपको लोहड़ी का त्योहार।
हैप्पी लोहड़ी!
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी की लख-लख बधाइयाँ।
इस लोहड़ी के त्योहार पर आपको कामयाबी मिले,
आप आगे बढ़ें और मुस्कुराते रहें।
हैप्पी लोहड़ी 2024!
हम आप के दिल में रहते हैं, इसलिए हर गम सहते हैं
कोई हम से पहले न कह दे आपको, इसलिए एक दिन पहले ही आपको
हैप्पी लोहड़ी कहते हैं।
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
लोहड़ी आये बनकर उजाला
खुल जाये आपकी किस्मत का ताला
सालों साल मेहरबान रहे ऊपर वाला
चाँद भी करता रहे आप पर उजाला।
हैप्पी लोहड़ी!
पॉपकॉर्न की खुशबू, मूंगफली, रेवड़ी की बहार
थोड़ी सी मस्ती, अपनों का प्यार
आपको मुबारक लोहड़ी का त्योहार।
लोहड़ी की शुभकामनाएं!
दिल से निकली दुआ है हमारी
ज़िन्दगी में मिले आपको खुशियाँ सारी
गम न दे खुदा आपको कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी
लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं!
लोहड़ी की आग में दहन हो सारे गम
खुशियों आएं आप के जीवन में हरदम।
हैप्पी लोहड़ी!
| Tweet![]() |