Sai Baba Status in Hindi : गुरुवार को शेयर करें साई बाबा की ये शायरी, बनेंगे सबके बिगड़े काम
जिस पे भी रख दे हाथ मेरा साईं, उसको ज़िंदगी में नहीं होती कोई पीड़ा, ऐसी रहमत है मेरे साईं की यारो, पत्थर भी बन जाता है नायाब हीरा । जय साईं बाबा !
Sai Baba Status in Hind |
Sai baba quotes images status in hindi : साईं बाबा जिन्हें शिरडी साईंबाबा भी कहा जाता है। साईं बाबा एक भारतीय गुरु, योगी और फकीर थे। साईं बाबा के आज दुनिया भर में लाखों भक्त हैं जो साईं के प्रति प्रेम और निष्ठा रखते हैं। साईं बाबा का सबसे प्रसिद्ध मंदिर शिरडी में है। यहं पढ़ें साईं बाबा स्टेटस, कोट्स और शायरी
Sai baba quotes images status in hindi : साईं बाबा कोट्स शायरी स्टेटस
किसने कहा तेरे दर से
मांगने वाला गरीब होता है
तेरे दर पहुँचने वाला तो
सबसे बड़ा खुशनसीब होता है।
जय साईं बाबा !
तू ही अल्लाह तू ही राम,
तू ही वाहेगुरु, तू ही जीसस
तुझमें ही समाया है सारा जगत,
तेरे चरणों में हैं सारे धाम।
जय साईं बाबा !
कोई साईं के लिए फूल लाया है,
कोई लाया है उपहार
मेरे पास कुछ नहीं है तुझे देने के लिए,
मैं तो लाया हूँ एक सच्चा प्यार।
जय साईं बाबा !
मैं ना मांगू सोना चांदी,
ना ही हीरे मोती
मैं तो मांगू तेरी रहमत,
तुझे प्रणाम है मेरा कोटि - कोटि ।
जय साईं बाबा !
जिस पे भी रख दे हाथ मेरा साईं,
उसको ज़िंदगी में नहीं होती कोई पीड़ा
ऐसी रहमत है मेरे साईं की यारो,
पत्थर भी बन जाता है नायाब हीरा ।
जय साईं बाबा !
साईं के दर पर जो भी आया है,
उसने अपने दुखों का हल पाया है
मेरे साईं का इतना बड़ा दिल है यारो,
जिसने जो माँगा है वो पाया है
जय साईं बाबा !
ना मुस्कुराने को जी चाहता है,
ना आँसू बहाने को जी चाहता है
लिखूं तो क्या लिखूं साईं की याद में,
बस साईं के पास आने को जी चाहता है।
जय साईं बाबा !
कोई घर मांगता है,कोई वर मांगता है,
ये दास तो बस अपने साईं का दीदार माँगता है ।
जय साईं बाबा !
कोई ज़माने के लिए पागल होता है,
कोई कमाने के लिए पागल होता है
पर सच्चा पागल तो वही है इस दुनिया में,
जो साईं को पाने के लिए पागल होता है
जय साईं बाबा !
हर ताले की चाबी है उसके हाथ में,
मेरे साईं की कृपा है जिसके साथ में।
ओम साईं राम !
नसीब में जो नहीं लिखा वो भी मिल जाता है,
मेरे साईं की रहमत से पत्थर भी खुदा बन जाता है।
जय साईं बाबा !
ना हिन्दू आता है,
ना मुसलमान आता है,
मेरे साईं के दर पर
सिर्फ इंसान आता है।
जय साईं बाबा !
जो खोया है उससे भी बेहतरीन पाएंगे,
सब्र रख ऐ साईं भक्त तेरे भी दिन आएंगे।
जय साईं बाबा !
जिस हृदय में साईं बाबा बस जाएंगे,
उस हृदय से सारे दुःख-दर्द मिट जाएंगे।
जय साईं बाबा !
| Tweet |