Chhath Puja 2023 Day 3 Wishes : छठ पर्व के तीसरे दिन अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं
आज है महापर्व छठ का तीसरा दिन। आज हर घाट भगवान की भक्ति के गानों से गूंज उठेगा। इस मौके पर अपनों को भेजे ये शुभकामना संदेश
Chhath Puja 2023 Day 3 Wishes |
Chhath Puja 2023 Day 3 Wishes : आज सूर्य देव जी को पहला अर्घ्य दिया जाएगा। इसके साथ ही घाटों पर लोग छठ का डाला लेकर पहुंचेंगे, जहां व्रत रखने वाली महिलाएं सूर्यास्त के समय पूरे भक्ति भाव से भगवान भास्कर को पहला अर्घ्य देंगी। व्रती पानी में खड़े होकर ठेकुआ, गन्ना समेत अन्य प्रसाद सामग्री से सूर्यदेव को अर्घ्य देती हैं और संतान की लंबी आयु के साथ परिवार की सुख-समृद्धि की प्रार्थना करती हैं।
छठ पर्व आपके जीवन और मन को खुशियों से भर दे
आपको सुख दे, यश दे और समृद्धि दे
छठ पूजा और पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
महापर्व छठ है आया
खुशियों की सौगात लाया
उल्लास सबके कण-कण में समाया
पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
छठ पर्व और खरना आपके जीवन में खुशहाली लाए
आपके घर को सुख-संपन्नता से भर दे
छठ पूजा व पहले अर्घ्य की हार्दिक शुभकामनाएं।
आओ मिलकर मनाएं छठ का त्योहार और उल्लास से भरें अपना मन
घाट किनारे खड़े हो कर करेंगे हम सूर्य देव को नमन
जय हो छठी मैया
पहले अर्घ्य की शुभकामनाएं।
ठेकुआ लाओ, फल और लड्डू चढ़ाओ
व्रत रखो जी और छठी मैया के गुण गाओ
पहले अर्घ्य की बधाई।
जय हो सूर्य देव की, जय-जय हो छठी मैया की
छठ महापर्व और पहले अर्घ्य की बहुत-बहुत बधाई
अगली सुबह जीवन में नई खुशहाली लाएगी,
छठ मैया आपके सब मनोरथ पूरे कर जाएगी।।
सुर्य देव आएं हैं आपके द्वार,
छठ पर्व संध्या अर्घ्य की शुभकामनाएं
आपकी आंखों में सजे है जो भी सपने
और दिल में छुपी है जो भी अभिलाषाएं
छठी मैया के आशीर्वाद से सच हो जाएं
आपके लिए यही है मेरी शुभकामनाएं।
छठ महापर्व और पहले अर्घ्य की बहुत-बहुत बधाई
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आए खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो छठ का त्योहार.
छठ महापर्व और पहले अर्घ्य की बहुत-बहुत बधाई
खुशियों का त्योहार आया है,
सूर्य देव से सब जगमगाया है,
खेत खलिहान धन और धान,
यूं ही बनी रहे हमारी शान.
छठ पूजा की शुभकामनाएं
छठ महापर्व और पहले अर्घ्य की बहुत-बहुत बधाई
सूर्य देव को वंदन करें,
मन में श्रद्धा और स्नेह भरें,
छठ पूजा के इस शुभ अवसर पर,
आओ दिल से एक-दूसरे को याद करें.
संध्या अर्घ्य और छठ पूजा की शुभकामनाएं
_SHOW_MID_AD__
| Tweet |