Chhath Puja 2023: महापर्व छठ 17 नवम्बर से नहाय-खाय के साथ होगा शुरू, तैयारियां तेज

Last Updated 12 Nov 2023 07:14:54 AM IST

भगवान भास्कर की उपासना का महापर्व छठ 17 नवम्बर से नहाय-खाय के साथ शुरू होगा। शहर में विभिन्न संस्थाओं की ओर से छठ पूजा (Chhath Puja 2023) को लेकर विशेष तैयारियां की जा रही हैं। छठ पूजा (Chhath Puja 2023) करने वाली व्रतियों पर गुलाब के फूलों की बारिश भी की जाएगी।


महापर्व छठ

सेक्टर-75 अखिल भारतीय प्रवासी महासभा श्री छठ पूजा समिति द्वारा आयोजित छठ पर्व (Chhath Puja 2023) को लेकर तैयारियां जारी है।

संस्था के अध्यक्ष मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि महासभा द्वारा सेक्टर-75 में गोल्फिसिटी स्थित सेंट्रल पार्क में छठ घाट का निर्माण जारी है।

घाट में पानी के साथ गंगाजल भी डाला जाएगा। इसी के साथ व्रतियों पर एक क्विंटल गुलाब की वष्रा की जाएगी।

18 नवम्बर को खरना, 19 नवम्बर को अस्ताचलगामी भगवान भास्कर को अघ्र्य देने के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होंगे।

इसमें संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी जाएगी। छठ पूजा (Chhath Puja 2023) शहर में लगभग 50 से अधिक स्थानों पर होगी। छठ घाटों को अंतिम रूप दिया जा रहा है।

समयलाइव डेस्क
नोएडा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment