Valentine Day: इन खास मैसेज के साथ अपने प्यार को कहिए I Love You
आज Happy Valentines Day है। 7 फरवरी 'रोज डे' से शुरू हुआ Valentine Week आखिरकार अपने पड़ाव पर आ गया है और 14 फरवरी हर प्यार करने वाली की जिंदगी में सबसे अहम तारीख है।
![]() |
हर जोड़ा फिर चाहे वो शादीशुदा हो या प्रेमी-प्रेमिका हर किसी के लिए 14 फरवरी का ये दिन स्पेशल होता है। इस दिन प्यार करने वाले अपने प्यार से अपनी मोहब्बत की गहराई का इजहार करते हैं।
पूरे साल के इंतजार के बाद जब ये दिन आता है तो हर किसी की यही ख्वाहिश होती है कि वह अपने पार्टनर के लिए कुछ खास करे। ताकि इस दिन का हर लम्हा यादगार बन जाए।
आज इस खास मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं प्यार, एहसास और खूबसूरती से भरे खास मैसेज का खजाना, जिन्हें आप अपने चाहने वालों और दोस्तों को भेजकर इजहार-ए-इश्क का ऐलान कर सकते हैं।
दोस्ती इन्सान की ज़रुरत है!
दिलों पर दोस्ती की हुकुमत है!
आपके प्यार की वजह से जिंदा हूं!
वरना खुदा को भी हमारी ज़रुरत है!
Happy Valentines day 2020
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे रहता हैं बस खयाल तेरा
कुछ इस कदर दुआओ सा मिला हैं मुझे साथ तेरा,
की अब कोई शिकवा और शिकायत नही उस खुदा से
बस एक तुम्हे पाकर खुशियो से भर गया ये दामन मेरा
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे 2020
प्यार का मौसम आया,
साथ में खूब सारे गिफ्ट लाया,
तू छोड़ दे न अब सारे काम,
देख तो तेरे दिलबर का संदेश है आया...
Happy Valentines Day 2020
तुम्हारे साथ रहते रहते
तुम्हारी चाहत सी हो गयी हैं
तुमसे बात करते करते
तुम्हारी आदत सी हो गयी हैं
एक पल न मिले तो बेचैनी सी लगती हैं
दोस्ती निभाते निभाते
तुमसे मोहब्बत सी हो गयी हैं
इकरार में शब्दों की एहमियत नही होती,
दिल के जज़बात की आवाज़ नही होती,
आंखें बयान कर देती हैं दिल की दास्तान,
मोहब्बत लफज़ो की मोहताज़ नही होती!
Happy Valentines day 2020
तू जो दूर हुआ तो सब छोड़ देंगे हम,
सच कह रहे हैं इस दुनिया से मुंह मोड़ लेंगे हम,
चलों आज के खास दिन ये वादा करो,
हमेशा साथ रहोगे हमारे तुम...
Happy Valentines Day 2020
मेरी बस एक तमन्ना थी जो हसरत बन गयी,
कभी तुमसे दोस्ती थी अब मोहब्बत बन गयी,
कुछ इस तरह शामिल हुए तुम ज़िन्दगी में की,
सिर्फ तुझे ही सोचते रहना मेरी आदत बन गयी
हैप्पी वैलेंटाइन्स डे माय लव
| Tweet![]() |