Russia Attack Ukraine: रूस ने कीव पर किया हवाई हमला, 12 लोग घायल

Last Updated 24 Apr 2025 09:06:13 AM IST

Russia Attack Ukraine: मेयर विटाली क्लिट्स्को ने बताया कि गुरुवार सुबह यूक्रेन की राजधानी कीव पर रूस के हवाई हमले में 12 लोग घायल हो गए।


रूस ने कीव पर किया हवाई हमला, 12 लोग घायल

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, टेलीग्राम पर एक पोस्ट में कीव के सैन्य अधिकारियों ने हमले की पुष्टि की। इसके साथ ही दो जिलों में हुए नुकसान का हवाला देते हुए नागरिकों से तुरंत आश्रय लेने का आग्रह किया।

मेयर ने टेलीग्राम पर कहा, "रूस के हमले से स्वियातोशिन्स्की जिले को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। हमले में सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।"

मेयर ने बताया कि इंटरसेप्ट किए गए प्रोजेक्टाइल के टुकड़ों ने मध्य शेवचेन्कीव्स्की जिले और पश्चिमी स्वीयातोशिन्की जिले में गैर-आवासीय इमारतें क्षतिग्रस्त कर दीं। इसके बाद बचावकर्मी मौके पर पहुंचे, और बचाव दल घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।

शहर के मेयर क्लिट्स्को ने बाद में पुष्टि की कि हमले के बाद एक तीन वर्षीय बच्चे को अस्पताल ले जाया गया है। चोटों की गंभीरता का खुलासा नहीं किया गया है। अप्रैल में कीव पर यह दूसरा बड़ा मिसाइल हमला है। इससे पहले 5 अप्रैल को एक हमला हुआ था, जिसमें कम से कम तीन लोग घायल हुए थे।

रूस के पूर्ण पैमाने पर हमले की शुरुआत के बाद से, कीव को सैन्य और नागरिक दोनों क्षेत्रों को निशाना बनाकर समय-समय पर विनाशकारी मिसाइल हमलों का सामना करना पड़ा है।

अधिकारियों ने हवाई हमले की चेतावनी के दौरान आश्रय में रहने और ड्रोन या मिसाइल अलर्ट के समय बाहर न निकलने के महत्व को दोहराया है। हालांकि, गुरुवार के हमले में किसी आधिकारिक मौत की घोषणा नहीं की गई है। लेकिन मनोवैज्ञानिक और बुनियादी ढांचे को नुकसान बढ़ता जा रहा है, जिससे निवासियों को लगातार डर और अनिश्चितता का सामना करना पड़ रहा है।

इस नए हमले से रूसी सैन्य कार्रवाइयों में संभावित वृद्धि के बारे में चिंताएं बढ़ गई हैं, खासकर जब यूक्रेनी सेना विवादित क्षेत्रों में हमलों की तैयारी कर रही है।

ओब्लास्ट के गवर्नर सर्जी लिसाक के अनुसार, यूक्रेन के निप्रोपेत्रोवस्क क्षेत्र के मरहनेट्स शहर में बुधवार को रूसी ड्रोन हमले में कम से कम नौ लोग मारे गए और 30 अन्य घायल हो गए थे।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment