Russia Ukraine War US AID: ट्रंप-जेलेंस्की की बहस यूक्रेन को पड़ी भारी, अमेरिका ने भेजी जाने वाली सैन्य मदद पर लगाई रोक

Last Updated 04 Mar 2025 12:28:48 PM IST

कई अमेरिकी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को दी जाने वाली सहायताओं पर तब तक रोक लगा दी है, जब तक कि राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की रूस के साथ युद्ध समाप्त करने की प्रतिबद्धता नहीं जता देते।


अज्ञात अधिकारियों का हवाला देते हुए फॉक्स न्यूज ने बताया कि यह आदेश शीघ्र ही आने वाला है।

राष्ट्रपति ट्रंप मंगलवार शाम को अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए यूक्रेन के मुद्दे पर बात करेंगे। यह बात कनाडा और मैक्सिको से आयात पर 25 प्रतिशत तथा चीन से आयात पर 20 प्रतिशत टैरिफ वृद्धि लागू होने के कुछ घंटों बाद कही जा रही है।

व्हाइट हाउस में पूछा गया कि यूक्रेन के साथ बातचीत फिर से शुरू करने के लिए क्या करना होगा, जिसमें देश के दुर्लभ खनिजों के अधिकारों को सुरक्षित करने का सौदा शामिल है। यह सौदा तब टूट गया था जब ओवल ऑफिस की बैठक में राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ ट्रंप का तीखा संवाद हुआ था। ट्रंप ने कहा था, "मुझे लगता है कि आपको थोड़ा और कृतज्ञ होना चाहिए, क्योंकि यह देश (अमेरिका) आपके साथ हर मुश्किल में खड़ा रहा है।"

लंदन में जेलेंस्की ने कहा कि उन्हें डर है कि रूस के साथ युद्ध लंबा चलेगा। इस पर ट्रंप ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जेलेंस्की गलत हों। उन्होंने आगे कहा कि रूस भी युद्ध खत्म करना चाहता है और यूक्रेन के लोग भी यही चाहते हैं। ट्रंप ने जेलेंस्की और यूक्रेन के लोगों के बीच दूरी दिखाने की कोशिश की, जो उनके रिपब्लिकन समर्थकों में खूब चर्चा में है।

कुछ हफ्ते पहले ट्रंप ने जेलेंस्की को तानाशाह कहा था और सुझाव दिया था कि वह चुनाव इसलिए नहीं करा रहे क्योंकि उन्हें हार का डर है।

शुक्रवार को ओवल ऑफिस में हुए झगड़े के बाद, रिपब्लिकन सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने जेलेंस्की से इस्तीफा देने को कहा। ग्राहम 2022 में रूस के हमले के खिलाफ यूक्रेन का समर्थन करते रहे हैं। हालांकि वह अक्सर दोस्ती और गठबंधन में बदलाव के लिए भी जाने जाते हैं।

इस पर जेलेंस्की ने जवाब दिया था कि वह सिर्फ यूक्रेन के वोटरों को जवाब देते हैं। उन्होंने ग्राहम को यूक्रेन की नागरिकता लेने की पेशकश की, ताकि वह वोट देकर उन्हें हटा सकें।
 

आईएएनएस
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment