PM Modi US Visit: फ्रांस के दौरे के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दो दिवसीय यात्रा पर पहुंचे अमेरिका

Last Updated 13 Feb 2025 07:02:16 AM IST

PM Modi US Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) फ्रांस की अपनी यात्रा समाप्त कर दो दिवसीय यात्रा पर अमेरिका पहुंच गये हैं।


पीएम मोदी पहुंचे अमेरिका, फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों ने गले लगाकर किया विदा

अमेरिका पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का भव्य स्वागत किया गया।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फ्रांस की यात्रा समाप्त कर दो दिवसीय अमेरिका की यात्रा पर पहुंच गये हैं। बता दें कि इस दौरे के दौरान मदी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और एलन मस्क के साथ बैठक करेंगे।

इससे पहले पीएम मोदी ने फ्रांस की यात्रा की, जहां उन्होंने AI Action Meet की राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ सह-अध्यक्षता की और बैठक के दौरान कई समझौतों पर सहमति भी बनी।

वाशिंगटन डीसी (Washington DC) पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड से मुलाकात की।

तुलसी गबार्ड  से मुलाकात को लेकर पीएम मोदी ने ट्वीट में कहा कि वाशिंगटन डीसी में यूएसए की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक, तुलसी गबार्ड से मुलाकात की। उनकी नियुक्ति पर उन्हें बधाई दी। इस दौरान भारत-अमेरिका दोस्ती के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की, जिसकी वह हमेशा एक मजबूत समर्थक रही हैं।

वाशिंगटन पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने ट्वीट में लिखा कि कुछ समय पहले ही वाशिंगटन डीसी पहुंचा हूं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मिलने और भारत-अमेरिका व्यापक वैश्विक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उत्सुक हूं। हमारे देश अपने लोगों के लाभ और हमारे ग्रह के बेहतर भविष्य के लिए मिलकर काम करते रहेंगे। प्रधानमंत्री मोदी ने आगे लिखा कि सर्दी के मौसम में गर्मजोशी से स्वागत। ठंड के मौसम के बावजूद, वाशिंगटन डीसी में भारतीय प्रवासियों ने मेरा बहुत ही विशेष स्वागत किया है। मैं उनका आभार व्यक्त करता हूँ।

बता दें कि पीएम मोदी जब अमेरिका पहुंच कर डोनाल्ड ट्रंप से मिलेंगे, तो वह नए राष्ट्रपति से मिलने वाले दुनिया के महज तीसरे नेता होंगे। मोदी से पहले इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और जापान के शिगेरु इशिबा का ही ट्रंप ने व्हाइट हाउस में स्वागत किया था। ट्रंप के शपथग्रहण के एक महीने के अंदर ही भारत-अमेरिका के शीर्ष नेताओं की मुलाकात दोनों देशों के रिश्तों की अहमियत भी दर्शाती है।

फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों खुद पीएम मोदी को छोड़ने के लिए एयरपोर्ट तक आए और उन्होंने गले लगाकर पीएम मोदी को विदा किया।

इससे पहले, फ्रांस यात्रा समाप्त होने पर पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'धन्यवाद फ्रांस! एक सार्थक यात्रा समाप्त हुई, जहां मैंने एआई, वाणिज्य, ऊर्जा और सांस्कृतिक संबंधों से लेकर कई कार्यक्रमों में भाग लिया। राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और फ्रांस के लोगों का आभार।

पीएम मोदी का फ्रांस दौरा दोनों देशों के संबंधों के नजरिए से खासा अहम रहा। इस दौरान मोदी और मैक्रों ने अपनी गहरी दोस्ती को जाहिर किया।

पीएम मोदी की यात्रा के पहले दिन राष्ट्रपति मैक्रों की ओर से आयोजित रात्रिभोज में दोनों नेताओं ने बातचीत की। अगले दिन 'एआई एक्शन समिट' में भी यह सौहार्दपूर्ण माहौल जारी रहा। भारत और फ्रांस ने संयुक्त रूप से शिखर सम्मेलन की मेजबानी की।

इसके बाद व्यक्तिगत तालमेल को दर्शाने वाले एक विशेष संकेत में मंगलवार शाम को पीएम मोदी और राष्ट्रपति मैक्रों ने विमान में पेरिस से मार्सिले के लिए एक साथ उड़ान भरी।

मार्सिले में पीएम मोदी बुधवार को राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ मजारग्यूस युद्ध कब्रिस्तान का गए। उन्होंने पहले और दूसरे विश्व युद्धों में अपने प्राणों की आहुति देने वाले भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

इसके बाद दोनों नेताओं ने मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मार्सिल में भारतीय वाणिज्य दूतावास का खुलना एक 'ऐतिहासिक क्षण' है और यह भारत-फ्रांस संबंधों में एक 'नया अध्याय' है।

पीएम मोदी अब अमेरिका जाएंगे। इस यात्रा के दौरान वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। वह व्यापारिक नेताओं और भारतीय समुदाय के सदस्यों से बातचीत करेंगे।

हाल ही में विशेष ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की यात्रा इस 'महत्वपूर्ण साझेदारी' को और दिशा व गति प्रदान करेगी।

विदेश सचिव ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के शपथ ग्रहण के कुछ सप्ताह बाद उनके निमंत्रण पर पीएम मोदी की अमेरिका यात्रा 'भारत-अमेरिका साझेदारी के महत्व और अमेरिका में इस साझेदारी को मिल रहे द्विदलीय समर्थन को भी दर्शाती है।'

समयलाइव डेस्क/एजेंसियां
वाशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment