Russia Ukraine War : ड्रोन हमले में रूसी पत्रकार की मौत, चार मीडियाकर्मी घायल

Last Updated 05 Jan 2025 11:50:42 AM IST

Russia Ukraine War : रूस की आरआईए नोवोस्ती समाचार एजेंसी ने शनिवार को बताया कि डोनेट्स्क क्षेत्र में यूक्रेनी ड्रोन हमले में एक युद्ध संवाददाता की मौत हो गई और चार अन्य मीडियाकर्मी घायल हो गए।


रिपोर्ट में कहा गया है कि ड्रोन ने डोनेट्स्क-गोरलोव्का राजमार्ग पर रूसी पत्रकारों को ले जा रही एक कार पर हमला किया, जिसमें रूसी समाचार पत्र इज़वेस्टिया के स्ट्रिंगर अलेक्जेंडर मार्टेम्यानोव की मौत हो गई।

घायलों में से एक आरआईए नोवोस्ती संवाददाता मैक्सिम रोमानेंको ने कहा, "गोरलोव्का में गोलाबारी के बाद की स्थिति को फिल्माने के बाद, हम डोनेट्स्क लौट रहे थे। राजमार्ग पर, एक कामिकेज़ ड्रोन ने हमारी कार पर हमला किया।"

डोनेट्स्क क्षेत्र के प्रमुख डेनिस पुशिलिन ने टेलीग्राम पर कहा कि सभी घायल पत्रकारों का इलाज किया जा रहा है।

रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़खारोवा ने कहा कि रूसी पत्रकारों के खिलाफ किए गए हमलों के लिए "उचित और अपरिहार्य दंड" दिया जाएगा।

21 दिसबंर 2024 को ही रूस के तातारस्तान गणराज्य ने यूक्रेनी ड्रोन हमलों के बाद आपातकाल लगा दिया था। तातारस्तान की राजधानी कजान में आठ ड्रोन हमले किए गए थे, छह ड्रोन ने आवासीय भवनों को निशाना बनाया था। हालांकि यूक्रेन ने सुरक्षा नियमों के तहत ड्रोन हमले को लेकर कुछ भी साफ नहीं कहा था।

फरवरी 2022 में मॉस्को द्वारा यूक्रेन के खिलाफ युद्ध छेड़ने के बाद हजारों लोगों की मौत हो चुकी है और कई शरणार्थी भी बने हैं।

आईएएनएस
मास्को


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment