अगले कुछ दिनों में मनीष सिसोदिया के घर पर छापेमारी करेगी CBI : केजरीवाल

Last Updated 07 Jan 2025 07:06:32 AM IST

आम आदमी पार्टी (आप - AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ‘‘विश्वसनीय सूत्रों’’ का हवाला देते हुए सोमवार को दावा किया कि केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई - CBI) अगले कुछ दिनों में पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया (Manish Sisodiya) के घर पर छापेमारी करेगी।


भारतीय जनता पार्टी (भाजपा - BJP) ने पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के दावे पर पलटवार करते हुए कहा कि अगले महीने होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले जनता की सहानुभूति हासिल करने के लिए उनकी (केजरीवाल) यह ‘‘चाल’’ है क्योंकि उन्हें चुनाव हारने का डर है।

सीबीआई ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री केजरीवाल के दावे पर तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।

केजरीवाल ने यह आरोप ऐसे समय में लगाया है जब दिल्ली की 70 सदस्यीय विधानसभा के लिए अगले महीने चुनाव होने हैं। निर्वाचन आयोग कुछ दिनों में चुनाव की तारीखों का ऐलान करने वाला है।

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तीन प्रमुख राजनीतिक दल ‘आप’, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और कांग्रेस ने कुछ निर्वाचन क्षेत्रों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी नये साल के पहले सप्ताह में यहां के लोगों को दो बार संबोधित किया है।

केजरीवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैंने कुछ दिन पहले बोला था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी जी को गिरफ्तार किया जाएगा और ‘आप’ के कुछ नेताओं के घर पर छापेमारी की जाएगी। विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक, मनीष सिसोदिया जी के घर अगले कुछ दिनों में सीबीआई का छापा पड़ेगा।’’

उन्होंने कहा कि भाजपा दिल्ली विधानसभा चुनाव हार रही है, इसलिए ये गिरफ्तारियां और छापेमारी उनकी बौखलाहट का नतीजा है।

केजरीवाल ने कहा, ‘‘अभी तक इन्हें हमारे खिलाफ कुछ नहीं मिला है और आगे भी कुछ नहीं मिलेगा। आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है।’’

भाजपा की दिल्ली ईकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने मीडिया को दिए एक बयान में कहा कि केजरीवाल द्वारा सोशल मीडिया पर साझा किया गया पोस्ट उनकी ‘‘हताशा’’ का ‘‘प्रमाण’’ है।

सचदेवा ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में केजरीवाल ने हर संभव कोशिश की है, चाहे वह उन पर तथाकथित हमले का नाटक हो, महिलाओं और पुजारियों के लिए भत्ते की घोषणा करना हो या पानी के बिल माफ करने का वादा हो। इसके बावजूद उन्हें आगामी विधानसभा चुनाव में स्पष्ट रूप से हार नजर आ रही है।’’

उन्होंने आरोप लगाया कि आप के प्रमुख नेता ने एक बार फिर जनता की सहानुभूति बटोरने के प्रयास में ‘‘राजनीतिक निराशा’’ के कारण सोशल मीडिया का सहारा लिया है लेकिन दिल्ली की जनता उनकी ‘‘चाल’’ में नहीं फंसेगी।

सीबीआई द्वारा दर्ज किए गए ‘आबकारी नीति’ मामले में दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री और तत्कालीन आबकारी मंत्री सिसोदिया भी आरोपी हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली सरकार की आबकारी नीति 2021-22 से जुड़े धन शोधन के मामले में मार्च 2023 में सिसोदिया को गिरफ्तार किया था।

सिसोदिया को 17 महीने जेल में बिताने के बाद पिछले साल अगस्त में रिहा किया गया था।

भाषा
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment