Israel Gaza War : IDF हमलों में गाजा पुलिस प्रमुख समेत 71 मरे

Last Updated 04 Jan 2025 09:12:10 AM IST

गाजा पट्टी पर इस्रइली हवाई हमलों में 71 लोगों की मौत हो गई। इन हमलों में एन्क्लेव के पुलिस बल के प्रमुख और उप प्रमुख की भी मौत हो गई।


हमलों में गाजा पुलिस प्रमुख समेत 71 मरे

अलजजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक गाजा के सरकारी मीडिया कार्यालय ने बताया कि इस्रइली सेना ने गुरुवार को 30 से अधिक हमले किए। इनमें अल-मवासी के तथाकथित मानवीय क्षेत्र और उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर पर भी अटैक हुआ।

मीडिया कार्यालय ने कहा, इस्रइली एयर स्ट्राइक में नागरिकों और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाया गया। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि गाजा के पुलिस बल के प्रमुख महमूद सलाह और उनके डिप्टी हुसाम शाहवान उन 12 लोगों में शामिल थे, जो अल-मवासी में टेंट शिविर पर हुए हमले में मारे गए।

गाजा के आंतरिक मंत्रालय ने हत्याओं की निंदा करते हुए कहा कि दोनों पुलिस अधिकारी अपना मानवीय और राष्ट्रीय कर्तव्य निभा रहे थे। मंत्रालय ने इस्रइल पर घातक हमले के जरिए गाजा में अराजकता फैलाने और मानव पीड़ा को बढ़ाने का आरोप लगाया।

इस बीच, इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि उन्होंने वार्ताकारों को कतर की राजधानी दोहा में बातचीत जारी रखने के लिए कहा है ताकि बंधकों की रिहाई के लिए डील फाइनल की जा सके। 

इस्रइल और हमास ने समझौते में देरी को लेकर एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए थे। कतर, मिस्र और संयुक्त राज्य अमेरिका कई महीनों से अप्रत्यक्ष वार्ता के माध्यम से दोनों पक्षों के बीच एक फाइनल डील करवाने का प्रयास कर रहे हैं।

इजराइली हमलों में 2025 के पहले दो दिनों में जान गंवाने वालों की संख्या के साथ गाजा में मृतकों की संख्या 46 हजार से अधिक हो गई है।

आईएएनएस
गाजा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment