Pak Attack Afghanistan : पूर्वी अफगानिस्तान में पाक का हवाई हमला, 46 की मौत

Last Updated 26 Dec 2024 07:07:59 AM IST

पूर्वी अफगानिस्तान में पाकिस्तान के हवाई हमलों में 46 लोगों की मौत हो गई, जिनमें अधिकांश महिलाएं और बच्चे शामिल हैं।


पूर्वी अफगानिस्तान में पाक का हवाई हमला, 46 की मौत

अफगानिस्तान की तालिबान सरकार के उप प्रवक्ता हमदुल्लाह फितरत ने बुधवार को यह जानकारी दी।  फितरत ने बताया कि पाकिस्तान की सीमा से सटे पकतीका प्रांत में किए गए हवाई हमलों में छह लोग घायल भी हुए हैं।

अफगानिस्तान के पूर्वी इलाके ये हमले ऐसे समय में हुए हैं, जब पाकिस्तान के सुरक्षा अधिकारियों ने एक दिन पहले नाम न उजागर करने की शर्त पर  बताया था कि मंगलवार का अभियान पकतीका में तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के एक संदिग्ध प्रशिक्षण शिविर को नष्ट करने और आतंकवादियों का सफाया करने के लिए चलाया गया था।

टीटीपी के प्रवक्ता मोहम्मद खुरासानी ने दावा किया कि हमलों में 27 महिलाओं और बच्चों सहित 50 लोगों की जान चली गई     पकतीका के लोगों ने बताया कि कम से कम 13 की मौत हो गई है।

उन्होंने कहा कि घायलों को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया है और उनमें से कई की हालत गंभीर है, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।

पाकिस्तान ने हमलों पर कोई टिप्पणी नहीं की है। हालांकि, बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने कहा कि खुफिया जानकारी के आधार पर रातभर चलाए गए अभियान में सुरक्षा बलों ने पूर्वी अफगानिस्तान के पकतीका प्रांत के दक्षिण वजीरिस्तान जिले में 13 आतंकवादियों को मार गिराया।

एपी
पेशावर


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment