डोनाल्ड ट्रंप का यूक्रेन में तत्काल संघर्ष विराम का आह्वान

Last Updated 10 Dec 2024 09:21:46 AM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पर यूक्रेन के साथ तत्काल संघर्ष विराम पर पहुंचने के लिए कदम उठाने का दबाव डाला।


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

उन्होंने इसे, अमेरिकी राष्ट्रपति का पदभार ग्रहण में काफी समय शेष होने के बावजूद इस लड़ाई को समाप्त करने में बतौर निर्वाचित राष्ट्रपति अपने सक्रिय प्रयासों का हिस्सा बताया।

ट्रंप ने सोशल मीडिया पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का उल्लेख करते हुए लिखा, जेलेंस्की और यूक्रेन समझौता करना चाहेंगे और पागलपन बंद करना पसंद करेंगे।

एक साक्षात्कार में ट्रंप ने यह भी कहा कि वह यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य सहायता को कम करने और अमेरिका को नाटो से बाहर निकालने के लिए तैयार हैं। ये दो ऐसी धमकियां हैं जिनसे यूक्रेन, नाटो के सहयोगी और अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा समुदाय के कई लोग चिंतित हैं।

एनबीसी के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में जब ट्रंप से पूछा गया कि क्या वह लगभग तीन साल पुराने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं, तो उन्होंने कहा, मैं कर रहा हूं।

उन्होंने यह बताने से इनकार कर दिया कि नवंबर में चुनाव जीतने के बाद से उन्होंने पुतिन से बात की है या नहीं। ट्रंप ने कहा,मैं इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहता।

एपी
वॉशिगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment