बांग्लादेश में 2 दिसंबर को बाधित रहेंगी इंटरनेट सेवाएं

Last Updated 01 Dec 2024 08:52:31 AM IST

बांग्लादेश में 2 दिसंबर की रात इंटरनेट सेवाएं तीन घंटे के लिए बाधित रहेंगी। यह रुकावट देश की पहली सबमरीन केबल की मरम्मत के कारण होगी।


बांग्लादेश में इंटरनेट सेवाएं 2 दिसंबर को बाधित रहेंगी

देश की पहली सबमरीन केबल प्रणाली, जिसे एसईए-एमई-डब्ल्यूई4 कहा जाता है, कॉक्स बाजार जिले में स्थित है, जो राजधानी ढाका से लगभग 400 किमी दक्षिण-पूर्व में है।

बांग्लादेश सबमरीन केबल्स पीएलसी के अनुसार, 2 दिसंबर को सुबह 3:00 बजे से लेकर 5:59 बजे तक मरम्मत का काम भारत के चेन्नई लैंडिंग स्टेशन और सिंगापुर के टुआस लैंडिंग स्टेशन के पास किया जाएगा। इस दौरान इंटरनेट सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी।

बांग्लादेश में इंटरनेट बैंडविड्थ मुख्य रूप से दो सबमरीन केबल्स के जरिए आती है, जो गहरे समुद्र से होकर गुजरती हैं। पहली केबल दक्षिण-पूर्वी कॉक्स बाजार में और दूसरी केबल बांग्लादेश के पातुआखाली जिले के कुआकाटा में स्थित है, जो ढाका से लगभग 204 किमी दक्षिण में है।

वहीं, बांग्लादेश में गिरफ्तार किए गए इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस (इस्कॉन) के संत चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तार के विरोध में भारत में हो रहे विरोध के बीच इस्कॉन के एक और संत को बांग्लादेश में गिरफ्तार कर लिया गया है। यह जानकारी इस्कॉन कोलकाता के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता राधारमण दास ने दी। राधारमण दास के अनुसार, बांग्लादेश पुलिस ने श्याम दास को भी हिरासत में ले लिया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए संत का नाम श्याम दास है। उन्होंने श्याम दास की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा करते हुए सवाल उठाया, "क्या ये साधु आतंकवादी दिखते हैं?"

वहीं, चिन्मय प्रभु को इस हफ्ते की शुरुआत में बांग्लादेश पुलिस ने गिरफ्तार किया था और अब वे जेल में हैं। कोलकाता में चिन्मय प्रभु की गिरफ्तारी और बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों को लेकर कई विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं। अब श्याम दास की गिरफ्तारी के बाद, आने वाले दिनों में विरोध और तेज होने की संभावना है।

आईएएनएस
ढाका


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment