अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पुतिन से यूक्रेन संघर्ष को कम करने का किया आह्वान

Last Updated 11 Nov 2024 09:51:12 AM IST

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर बातचीत में आग्रह किया कि वे यूक्रेन में चल रहे संघर्ष को और बढ़ाने से बचें।


अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एवं रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन।

यह कॉल फ्लोरिडा में ट्रंप की चुनाव में डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस पर निर्णायक जीत के कुछ दिन बाद ही हुई। इस बातचीत के दौरान ट्रंप ने मॉस्को के साथ और चर्चा करने की इच्छा जताई ताकि तनाव को कम किया जा सके और इस ढाई साल लंबे युद्ध का समाधान निकाला जा सके।

वॉशिंगटन पोस्ट के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार, ट्रंप ने यूरोप में अमेरिकी सैन्य उपस्थिति की अहमियत पर जोर देते हुए कहा कि वे इस प्रभाव का उपयोग यूक्रेन संघर्ष के समाधान में करना चाहते हैं।

ट्रंप ने चुनाव प्रचार के दौरान युद्ध समाप्त करने का वादा किया था और शांति की जरूरत पर बल दिया, हालांकि उन्होंने अभी तक कोई विशेष रणनीति या प्रस्ताव नहीं दिया है।

पिछले बुधवार को ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से भी फोन पर बात की, जिसमें उद्योगपति एलोन मस्क के भी शामिल होने की खबर है। जेलेंस्की ने इसे "बहुत अच्छी" चर्चा बताया और कहा कि ट्रंप के संवाद को जारी रखने के रुख से उन्हें उम्मीद मिली है।

यूक्रेन के राष्ट्रपति ने नई अमेरिकी सरकार के साथ सहयोग कर क्षेत्र में शांति और स्थिरता लाने के प्रति आशा व्यक्त की है।

2022 में शुरू हुए इस संघर्ष ने वैश्विक राजनीति पर गहरा असर डाला है, और इसके जल्द समाधान के संकेत कम ही नजर आ रहे हैं। हाल के घटनाक्रम से यह भी दिखता है कि रूस और यूक्रेन, दोनों भविष्य की वार्ताओं में बेहतर स्थिति में रहने के लिए रणनीतिक कदम उठा रहे हैं।

यूक्रेन की सेनाएं कुछ क्षेत्रों में आगे बढ़ी हैं, तो रूस ने भी कुछ जगहों पर अपने सैनिकों की स्थिति मजबूत की है। ये बदलाव इस बात को रेखांकित करते हैं कि इस विवाद में कूटनीतिक हस्तक्षेप की कितनी जरूरत है।

इस सप्ताहांत रूस ने यूक्रेन पर रातों-रात 145 ड्रोन दागे, जबकि रूस का कहना है कि उसने रविवार को मॉस्को पर निशाना साध रहे 34 यूक्रेनी ड्रोन मार गिराए।

आईएएनएस
न्यूयॉर्क


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment