Quetta Station Blast: क्वेटा रेलवे स्टेशन विस्फोट में मृतकों की संख्या 24 हुई, BLA ने ली जिम्मेदारी

Last Updated 09 Nov 2024 04:44:58 PM IST

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक रेलवे स्टेशन पर शनिवार को हुए बम विस्फोट में कम से कम 24 लोग मारे गए और 46 अन्य घायल हो गए। इस हमले की जिम्मेदारी प्रतिबंधित आतंकवादी समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने ली है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।


यह विस्फोट प्रांतीय राजधानी क्वेटा के रेलवे स्टेशन पर उस समय हुआ जब यात्री पेशावर जाने वाली जाफर एक्सप्रेस के निर्धारित प्रस्थान से पहले प्लेटफॉर्म पर एकत्र हुए थे।

क्वेटा डिवीजन के कमिश्नर हमजा शफकत ने कहा कि यह एक आत्मघाती हमला था और विस्फोट में 24 लोग मारे गए हैं।

बलूच लिबरेशन आर्मी (BLA) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

इससे पहले क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुहम्मद बलूच ने कहा था कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह एक संभावित आत्मघाती हमला था। उन्होंने चेतावनी दी थी कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।

प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद के अनुसार बचाव एवं कानून प्रवर्तन टीम ने तत्काल प्रतिक्रिया देते हुए क्षेत्र को सुरक्षित कर लिया तथा घायलों एवं मृतकों को क्वेटा के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया।

अस्पताल में आपात स्थिति घोषित कर दी गई है और घायलों के उपचार के लिए अतिरिक्त चिकित्साकर्मियों को बुलाया गया है।

अधिकारियों ने बताया कि अब तक 46 घायलों को अस्पताल भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि विस्फोट से प्लेटफॉर्म की छत भी क्षतिग्रस्त हो गई और धमाके की आवाज शहर के विभिन्न इलाकों में दूर-दूर तक सुनी गई।

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए इसे निर्दोष नागरिकों को निशाना बनाकर किया गया एक भयावह कृत्य करार दिया तथा तत्काल जांच के आदेश दिए। उन्होंने कहा कि आतंकवादी आम नागरिकों, मजदूरों, महिलाओं और बच्चों को अपना निशाना बना रहे हैं।

बुगती ने कहा कि इन हमलों लिए जिम्मेदार लोगों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

 

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment