दुश्मन, चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वे जो कर रहे हैं निश्चित रूप से मिलेगा उसका करारा जवाब : ईरान

Last Updated 03 Nov 2024 07:22:13 AM IST

ईरान के सर्वोच्च नेता ने शनिवार को ईरान और इसके सहयोगियों पर हमलों को लेकर इजरायल तथा अमेरिका को करारा जवाब दिए जाने की धमकी दी।


ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई

अयातुल्ला अली खामेनेई ने यह धमकी ऐसे समय दी, जब 26 अक्टूबर को इस्लामिक गणराज्य पर हुए हमले के बाद ईरानी अधिकारी इजरायल के खिलाफ एक और हमला करने की बात कर रहे हैं।

इस हमले में इजरायल ने ईरान के सैन्य ठिकानों और अन्य स्थानों को निशाना बनाया था, जिसमें पांच लोग मारे गए थे।

दोनों पक्षों की ओर से कोई अन्य हमला इस मंगलवार को होने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले पश्चिम एशिया को व्यापक क्षेत्रीय संघर्ष में उलझा सकता है, जो पहले से ही गाजा पट्टी में इस्राइल -हमास युद्ध और लेबनान में हिज्बुल्लाह के खिलाफ इजरायल के जमीनी अभियान से झुलस रहा है।

खामेनेई ने ईरान के सरकारी मीडिया की ओर से जारी वीडियो में कहा, दुश्मन, चाहे यहूदी शासन हो या अमेरिका, वे जो कर रहे हैं उसका करारा जवाब निश्चित रूप से मिलेगा।

उन्होंने जवाबी कार्रवाई के समय या दायरे के बारे में विस्तार से नहीं बताया।

अमेरिकी सेना पूरे पश्चिम एशिया में सक्रिय है। इसके कुछ सैनिक अब इजरायल में ‘टर्मिनल हाई एल्टीट्यूड एरिया डिफेंस’ (थाड) वायु रक्षा प्रणाली का प्रबंधन कर रहे हैं। 

‘यूएसएस अब्राहमलिंकन’ विमानवाहक पोत के अरब सागर में होने की संभावना है, जबकि पेंटागन के प्रेस सचिव मेजर जनरल पैट राइडर ने शुक्रवार को कहा कि ईरान और उसके उग्रवादी सहयोगियों को रोकने के लिए अधिक विध्वंसक, लड़ाकू स्क्वाड्रन, टैंकर और लंबी दूरी के बी-52 बमवषर्क क्षेत्र में पहुंचेंगे।

खामेनेई (85) ने पहले की टिप्पणियों में अधिक सतर्क रुख अपनाया था और कहा था कि अधिकारी ईरान की कार्रवाई का मूल्यांकन करेंगे तथा इजरायल के हमले को बढ़ा-चढ़ाकर पेश नहीं किया जाना चाहिए और न ही कम करके आंका जाना चाहिए। 

हालांकि, हमले के प्रभाव को छिपाने की ईरान की कोशिश विफल हो गई और उपग्रह तस्वीरों से पता चला कि हमलों में देश के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से जुड़े एवं तेहरान के पास स्थित सैन्य ठिकानों को नुकसान पहुंचा तथा रिवॉल्यूशनरी गार्ड के उपग्रह प्रक्षेपण संबंधी प्रतिष्ठान को भी नुकसान हुआ है।

इजरायल के हमलों में ईरान के हमास और हिज्बुल्लाह जैसे सहयोगियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है।

एपी
दुबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment