भारत को साइबर खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में डाला

Last Updated 03 Nov 2024 07:18:54 AM IST

कनाडा ने पहली बार भारत का नाम साइबर खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में शामिल किया है।


भारत को साइबर खतरा पैदा करने वाले देशों की सूची में डाला

इसके जरिये उसने यह संकेत देने की कोशिश की है कि भारत सरकार द्वारा प्रायोजित तत्वों के माध्यम से ओटावा के खिलाफ जासूसी किए जाने की संभावना है।

दोनों देशों के मध्य जारी कूटनीतिक विवाद के बीच, कनाडा की एनसीटीए 2025-2026 रिपोर्ट में चीन, रूस, ईरान और उ. कोरिया के बाद भारत को 5वें स्थान पर है।

इस मामले में भारत ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा की आलोचना की। भारत ने कहा, यह ‘वर्गीकरण’ देश को निशाना बनाने की कनाडा की रणनीति का एक और उदाहरण है।

एनसीटीए रिपोर्ट में कहा गया है, भारत सरकार द्वारा प्रायोजित साइबर खतरा पैदा करने वाले तत्वों द्वारा जासूसी के मकसद से कनाडा सरकार के नेटवर्क के खिलाफ साइबर खतरा पैदा करने वाली गतिविधि संचालित किए जाने की संभावना है।’

यह घटना तब हुई जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने एक साल पहले भी जून 2023 में ब्रिटिश कोलंबिया में कनाडाई सिख कार्यकर्ता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारत का हाथ होने की बात कही थी।

भाषा
ओटावा


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment