Iran Israel War: ईरान ने किया ऐलान- इजरायली हमलों का माकूल जवाब देने के लिए सभी साधनों का करेंगे इस्तेमाल

Last Updated 29 Oct 2024 01:14:26 PM IST

ईरान ने इजरायल के हालिया हमले का 'सभी उपलब्ध साधनों' का इस्तेमाल करके 'निर्णायक' जवाब देने का ऐलान किया। यह जानकारी ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघेई ने दी।


समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, बाघई ने सोमवार को साप्ताहिक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह टिप्पणी की। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या ईरान को पश्चिमी देशों से कोई ऐसा संदेश मिला है, जिसमें उससे इजरायली हमले का जवाब न देने को कहा गया हो?

इस पर उन्होंने कहा, "यह सभी के लिए स्पष्ट है कि ईरान इजरायली आक्रमण का जवाब देने के अपने अधिकार को नहीं छोड़ेगा।"

प्रवक्ता ने कहा, "हम इजरायली शासन को निर्णायक जवाब देने के लिए अपने सभी उपलब्ध साधनों का उपयोग करेंगे। हम जवाब जरूर देंगे। हमारी प्रतिक्रिया कैसी होगी, यह इजरायली हमले पर निर्भर करेगी।"

बाघेई ने अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस के बयान की आलोचना करते हुए कहा, 'अन्य देशों को संयम बरतने की सलाह देने की बजाय अमेरिका को इजरायल को हथियार, खुफिया जानकारी और राजनीतिक समर्थन देना बंद करना चाहिए।' बता दें अमेरिकी उपराष्ट्रपति ने शनिवार को तेहरान को इजरायली हमले का जवाब न देने की चेतावनी दी थी।

बता दें शनिवार को सुबह इजरायल में अपने दर्जनों जेट विमानों से ईरान में 20 सैन्य ठिकानों को निशाना बनाकर हमले किए।

इन हमलों में इजरायल ने ईरान की मिसाइल और ड्रोन निर्माण फैसिलिटी और महत्वपूर्ण वायु रक्षा प्रणालियों को निशाना बनाया। इन हमलों के बाद इजरायली सेना ने कहा कि यह अभियान हाल के महीनों में ईरान द्वारा किए गए हमलों के जवाब में किया गया था।

ईरान की वायुसेना ने दावा किया कि इजरायली हमले से 'बहुत कम नुकसान' हुआ। इसके बाद ईरान की सेना और मीडिया रिपोर्टों ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया था कि हमले में पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें चार सैनिक और एक नागरिक शामिल हैं।
 

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment