Israel Hezbollah war : इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के आवास पर ड्रोन से हमला, कोई हताहत नहीं

Last Updated 20 Oct 2024 07:33:27 AM IST

Israel Hezbollah war : इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) के आवास पर शनिवार को ड्रोन से हमला किया गया। इजरायल सरकार की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है।


लेबनान की ओर से हुई गोलाबारी के मद्देनजर शनिवार सुबह इजरायल में सायरन बज उठा और इसके साथ ही सैसरिया स्थित प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की आवास की ओर ड्रोन से हमला किया गया।  

प्रधानमंत्री के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास पर जिस समय यह हमला किया गया तब न तो नेतन्याहू और न ही उनकी पत्नी वहां मौजूद थे।

इजरायल पर यह हमला ऐसे समय में किया गया है जब हाल के सप्ताह में लेबनान के हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच जारी संघर्ष तेज हो गया है।

लेबनान के चरमपंथी संगठन हिज्बुल्लाह को ईरान का समर्थन प्राप्त है।

हिज्बुल्लाह ने शुक्रवार को कहा था कि वह इजरायल में और अधिक निर्देशित मिसाइलों और विस्फोटक ड्रोन से हमला कर लड़ाई का नया चरण शुरू करने की योजना बना रहा है।

एपी
यरुशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment