Israel Gaza War : मध्य गाजा में इजराइल के हमले में स्कूली बच्चों समेत 20 लोगों की मौत
Last Updated 14 Oct 2024 09:01:44 AM IST
मध्य गाजा में एक स्कूल में इजराइल के हवाई हमले में बच्चों समेत कम से कम 20 लोग मारे गए हैं। स्थानीय अस्पताल ने यह जानकारी दी।
मध्य गाजा में इजराइल के हमले में स्कूली बच्चों समेत 20 लोगों की मौत |
नुसरत में रविवार रात हुए इस हमले में दो महिलाएं भी मारी गईं। गाजा में साल भर से जारी युद्ध के बीच कई लोगों को विभिन्न स्थानों पर शरण लेनी पड़ी हैं।
इस स्कूल में कुछ फलस्तीनियों ने शरण ली हुई थी।
शवों को नुसरत के अल-अवदा अस्पताल और दीर अल बला के अल-अक्सा शहीद अस्पताल ले जाया गया।
गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजराइल की बमबारी और गाजा पर उसके जमीनी आक्रमण में 42 हजार से अधिक फलस्तीनी मारे गए हैं।
| Tweet |