Dengue in Argentina : अर्जेंटीना में 2024 तक 576,000 से अधिक हो जाएंगे डेंगू के मामले

Last Updated 08 Oct 2024 12:55:28 PM IST

Dengue in Argentina : अर्जेंटीना में इस वर्ष अब तक डेंगू के मामले 576,000 के पार चले गए है।


अर्जेंटीना में 2024 तक 576,000 से अधिक हो जाएंगे डेंगू के मामले

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी की गई रिपोर्ट में राष्ट्रीय महामारी विज्ञान बुलेटिन में यह अनुमान लगाया गया है कि 2024 के पहले 39 हफ्तों में देश भर में डेंगू के कुल 576,728 मामले सामने आए हैं।

पिछले कुछ सप्ताहों में अर्जेंटीना ने गर्मी से पहले रोकथाम अभियान पर ध्यान केंद्रित किया है, क्योंकि गर्म और बरसाती मौसम की स्थिति के कारण यह बीमारी तेजी से बढ़ती है।

इस अभियान में 48 प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में रहने वाले 15 से 39 वर्ष की आयु के लोगों को टीके लगाए जाने शामिल है। यह टीका अभियान 19 सितंबर को शुरू हुआ।

वर्तमान में की बात करें तो अर्जेंटीना के उत्तरी भाग में स्थित दो प्रांत चाको और फॉर्मोसा में इस बीमारी के ज्यादा मरीज सामने आए हैं।

रिपोर्ट में बताया गया है कि 14वें एपिडेमियोलॉजिकल वीक के बाद से डेंगू के मामलों में निरंतर गिरावट आई है। लेकिन वहीं अर्जेंटीना के उत्तरी क्षेत्रों में अभी भी मामले सामने आ रहे हैं।

इसी के चलते संघीय सरकार और प्रांतों ने डेंगू की रोकथाम और नियंत्रण के लिए 2024-2025 के लिए रणनीतिक योजना शुरू की गई है। जो प्रत्येक जिले की जरूरतों के अनुकूल काम करेगी।

आईएएनएस
ब्यूनस आयर्स


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment