ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत और 9 लापता

Last Updated 31 Jul 2024 09:01:35 AM IST

उत्तरी ब्राजील की अमेजन नदी में एक नाव पलट गई। इस हादसे में एक वर्षीय बच्चे समेत कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हो गए। नौ लोग लापता बताए जा रहे हैं।


ब्राजील की अमेजन नदी में नाव पलटी, 3 लोगों की मौत और 9 लापता

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, नाव 'एम. मोंटेरो' पर 200 से ज्यादा यात्री सवार थे। सोमवार को एमेज़ोनस स्टेट के उआरिनी म्युनिसिपैलिटी के पास विस्फोट के बाद उसमें आग लग गई।

पुलिस प्रवक्ता और नौसेना की ओर से मंगलवार को जारी एक बयान में कहा गया कि कम से कम 183 लोग सुरक्षित बचने में सफल रहे।

यह तीन दिनों में एमेज़ोनस में यात्री नाव पर लगी दूसरी आग थी। शनिवार को नाव 'कोमांडेंटे सूजा 3' आग लगने के बाद पलट गई थी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और पांच लापता हो गए।

आईएएनएस
साओ पाउलो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment