Ismail Haniyeh : ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया

Last Updated 31 Jul 2024 09:44:44 AM IST

Ismail Haniyeh : ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) के मारे जाने की खबर सामने आई है।


ईरान की राजधानी तेहरान में मारा गया हमास चीफ इस्माइल हानिया

फिलिस्तीनी समूह ने एक बयान में कहा कि हमास चीफ इस्माइल हानिया (Ismail Haniyeh) और उनके एक बॉडीगार्ड की तेहरान में हत्या कर दी गई है।

हमास चीफ इस्माइल हानिया की बुधवार सुबह तेहरान में उनके आवास पर हमला कर हत्या कर दी गई। समूह का कहना है कि हमले के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए जांच की जा रही है।

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कॉर्प्स (आईआरजीसी) के बयान के अनुसार, हमला तेहरान में इस्माइल हानिया के ठिकाने को निशाना बनाकर किया गया। हमले में हमास चीफ के साथ-साथ उसका एक बॉडीगार्ड भी मारा गया।

रिपोर्ट्स के अनुसार, हमास प्रमुख ने एक दिन पहले ही ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला खामेनेई से राजधानी तेहरान में मुलाकात की थी।

बता दें कि इजरायल ने पिछले साल सात अक्टूबर के हमले के बाद इस्माइल हानिया को मारने और हमास समूह को खत्म करने की शपथ ली थी। पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास द्वारा इजरायल पर अचानक किए गए हमले में लगभग 1200 लोग मारे गए थे।

हमास ने लगभग 250 लोगों को बंधक भी बना लिया था। बताया जाता है कि हमास के पास अब भी 150 लोग बंधक हैं। वहीं, हमास का दावा है कि इजरायली हमलों में अब तक 39 हजार से अधिक फिलिस्तीनी नागरिकों की मौत हो चुकी है।

इजरायल ने कहा है कि उसकी सेना ने इस ऑपरेशन में हमास और उसके सहयोगियों के 14 हजार से ज्यादा लड़ाकों को ढेर किया है।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment