US Presidential Election 2024: अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव में बाइडन की तुलना में हैरिस के जीतने की अधिक संभावना

Last Updated 04 Jul 2024 10:56:44 AM IST

भारतीय-अफ्रीकी मूल की अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस (Kamala Harris) यदि राष्ट्रपति पद के चुनाव में खड़ी होती हैं तो राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) की तुलना में उनके जीतने की संभावना अधिक है। सीएनएन के हालिया सर्वेक्षण में यह कहा गया है।


बाइडन (81) की देश के अगले राष्ट्रपति के रूप में स्वीकृति की रेटिंग पिछले सप्ताह अटलांटा में पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप साथ हुई बहस में उनके निराशाजनक प्रदर्शन के बाद गिर गई है।

राष्ट्रपति पद के चुनाव से पहले बाइडन और ट्रंप के बीच हुई पहली बहस के बाद से सत्तारूढ़ डेमोक्रेटिक पार्टी में यह मांग उठ रही है कि बाइडन को पीछे हट जाना चाहिए और पांच नवंबर को होने वाले राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए पार्टी की ओर से किसी अन्य उम्मीदवार को मौका देना चाहिए।

‘सीएनएन’ के सव्रेक्षण के अनुसार, ट्रंप लोकप्रियता के मामले में बाइडन से छह अंक आगे हैं।  सव्रेक्षण में हैरिस, ट्रंप के बीच काल्पनिक मुकाबले को लेकर भी सव्रेक्षण कराया गया जिसके अनुसार 47 प्रतिशत पंजीकृत मतदाता ट्रंप का समर्थन करते हैं जबकि 45 प्रतिशत हैरिस के समर्थक हैं यानी उनके आमने-सामने होने की स्थिति में मुकाबला नजदीकी होगा। 

इस बीच, बाइडन ने बहस में अपने निराशाजनक प्रदर्शन के लिए अपने हालिया विदेशी दौरों के कारण हुई थकान को जिम्मेदार ठहराया।

उन्होंने वॉशिंगटन डीसी में कार्यक्रम में कहा, मैंने होशियारी से काम नहीं लिया। मैंने बहस से कुछ समय पहले ही दुनिया भर में यात्रा करने का फैसला किया। मैंने अपने सहयोगी कर्मचारियों की सलाह नहीं मानी..और फिर मैं मंच पर लगभग सो गया था।

भाषा
वॉशिंगटन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment