Opening Bell: हरे निशान में बढ़त के साथ खुला भारतीय शेयर बाजार, निफ्टी 24,400 स्तर से ऊपर

Last Updated 29 Apr 2025 10:39:49 AM IST

वैश्विक बाजारों से सकारात्मक संकेतों के बीच मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में बढ़त के साथ खुले। शुरुआती कारोबार में पीएसयू बैंक, ऑटो और आईटी सेक्टर में खरीदारी दर्ज की गई।


सुबह करीब 9.25 बजे सेंसेक्स 409.4 अंक या 0.51 प्रतिशत बढ़कर 80,627.85 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 118.10 अंक या 0.49 प्रतिशत चढ़कर 24,446.60 पर था।

निफ्टी बैंक 492.90 अंक या 0.89 प्रतिशत बढ़कर 55,925.70 पर था। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 490.90 अंक या 0.43 प्रतिशत बढ़कर 54,931.15 पर कारोबार कर रहा था। निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 183.15 अंक या 1.10 प्रतिशत चढ़कर 16,860.05 पर था।

विश्लेषकों के अनुसार, सकारात्मक शुरुआत के बाद निफ्टी को 24,250 पर समर्थन मिल सकता है। उच्च स्तर पर 24,500 तत्काल प्रतिरोध हो सकता है, इसके बाद 24,600 और 24,700 पर प्रतिरोध होंगे।

चॉइस ब्रोकिंग के हार्दिक मटालिया ने कहा, "बैंक निफ्टी के चार्ट संकेत देते हैं कि इंडेक्स को 55,300 पर समर्थन मिल सकता है, इससे पहले 55,000 और 54,700 स्तर पर समर्थन मिल सकता है। अगर इंडेक्स आगे बढ़ता है, तो 55,600 शुरुआती प्रमुख प्रतिरोध होगा, उसके बाद 55,900 और 56,200 स्तर प्रतिरोध होंगे।"

इस बीच, सेंसेक्स पैक में इंडसइंड बैंक, बजाज फिनसर्व, एक्सिस बैंक, टाटा मोटर्स, एमएंडएम, टाइटन, एसबीआई, बजाज फाइनेंस, इटरनल, मारुति सुजुकी और पावर ग्रिड टॉप गेनर्स रहे। जबकि अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले इंडिया, सन फार्मा और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स रहे।

पीएल कैपिटल ग्रुप की टेक्निकल रिसर्च -वाइस प्रेसिडेंट, वैशाली पारेख ने कहा, "सेंसेक्स ने 79,100 स्तर के महत्वपूर्ण 200डीएमए जोन को बनाए रखा, जहां इंडेक्स को इंट्राडे सेशन के दौरान मजबूत समर्थन मिला है। साथ ही, रुझान को बेहतर बनाने के लिए 61.8 प्रतिशत रिट्रेसमेंट स्तर की ओर एक अच्छी रैली देखी गई।

उन्होंने आगे कहा, "ऊपर की ओर, आने वाले दिनों में और वृद्धि की उम्मीद करते हुए ब्रेकआउट के लिए ट्रिगर करने के लिए इंडेक्स को 80,400 के स्तर के प्रतिरोध क्षेत्र से ऊपर एक बड़े ब्रीच की जरूरत होगी।"

एशियाई बाजारों में चीन और बैंकॉक लाल निशान पर कारोबार कर रहे थे, जबकि जकार्ता, सोल, हांगकांग और जापान के बाजार हरे निशान पर कारोबार कर रहे थे।

अमेरिकी बाजारों में पिछले कारोबारी सत्र में डाउ जोंस 0.28 प्रतिशत बढ़कर 40,227.59 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.06 प्रतिशत चढ़कर 5,528.75 पर और नैस्डैक 0.10 प्रतिशत गिरकर 17,366.13 पर बंद हुआ।

संस्थागत मोर्चे पर, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, 28 अप्रैल को 2,474.10 करोड़ रुपए के साथ लगातार नौवें सत्र में निवेश किया। घरेलू संस्थागत निवेशक (डीआईआई) भी लगातार शुद्ध खरीदार बने रहे, उसी दिन 2,817.64 करोड़ रुपए के साथ लगातार दूसरे सत्र में निवेश किया।
 

आईएएनएस
मुंबई


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment