ईरानी राष्ट्रपति व विदेश मंत्री के अंतिम संस्कार समारोह में उमड़े लोग

Last Updated 21 May 2024 07:06:36 PM IST

ईरान में हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी, विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य का अंतिम संस्कार समारोह शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में लोग इसमें शामिल हुए। लोग अपने प्रिय नेता की आखिरी झलक पाने के लिए आतुर दिखे।


ईरानी राष्ट्रपति व विदेश मंत्री के अंतिम संस्कार समारोह में उमड़े लोग

राज्य मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को उत्तर-पश्चिमी शहर ताब्रीज में अपने नेता को विदाई देने के लिए हजारों लोग उमड़ पड़े।

ईरानी समाचार एजेंसियों द्वारा जारी वीडियो में आसमान में बादलों के नीचे लोगों की भीड़ जमा है और एक खुली गाड़ी मे फूलों से सजे ताबूत ले जाए जा रहे हैं।

लाेेग राष्ट्रपति रईसी व अन्य मृतकों के ताबूत को स्पर्श करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे।

धार्मिक गढ़ और तीर्थ शहर क़ोम के साथ-साथ राजधानी तेहरान में भी शोक समारोह की योजना बनाई गई है।

रईसी को गुरुवार को उनके गृह नगर मशहद के शिया केंद्र में शिया इस्लाम के आठवें इमाम, इमाम रजा की दरगाह पर दफनाया जाएगा।

रईसी व अमीर अब्दुल्लाहियन सात अन्य लोगों के साथ  सोमवार को एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मारे गए थे।

आईएएनएस
तेहरान


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment