Delhi Election: सपा के बाद TMC ने AAP को दिया समर्थन, केजरीवाल ने कहा- दीदी का आभारी हूं

Last Updated 08 Jan 2025 04:09:49 PM IST

दिल्ली विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी आम आदमी पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.


दिल्ली में विधानसभा चुनाव का रण जीतने के लिए राजनीतिक दलों के नेता मतदाताओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने सत्ताधारी आम आदमी पार्टी (AAP) को समर्थन देने का फैसला किया है।

इसको लेकर दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया।

अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है। मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं। धन्यवाद दीदी। आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमारा साथ दिया है और आशीर्वाद दिया है।"

बता दें कि समाजवादी पार्टी (सपा) के आम आदमी पार्टी को समर्थन देने की घोषणा के बाद अरविंद केजरीवाल ने अखिलेश यादव का भी आभार व्यक्त किया था। केजरीवाल ने एक्स पर एक पोस्ट कहा था, "बहुत-बहुत शुक्रिया अखिलेश जी। आपका हमेशा हमें सपोर्ट और साथ रहता है। इसके लिए मैं और दिल्ली की जनता आभारी है।"

भारतीय निर्वाचन आयोग ने बीते मंगलवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों ऐलान किया था। इसे बाद से ही दिल्ली का सियासी पारा हाई चल रहा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर एक ही चरण में पांच फरवरी को मतदान होगा और नतीजे आठ फरवरी को घोषित किए जाएंगे।

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और आम आदमी पार्टी (आप) के बीच कड़ा मुकाबला माना जा रहा है। हालांकि, दिल्ली में कौन जीत दर्ज करेगा ये आठ फरवरी को ही पता चल सकेगा।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment