Australia: सिडनी के एक शॉपिंग सेंटर चाकूबाजी, 6 लोगों की मौत; हमलावर को पुलिस ने मारी गोली

Last Updated 13 Apr 2024 03:57:28 PM IST

सिडनी में शनिवार को एक हमलावर ने एक शॉपिंग सेंटर में छह लोगों की चाकू मारकर हत्या कर दी। हमलावर को बाद में पुलिस ने गोली मार दी।


न्यू साउथ वेल्स पुलिस के अनुसार, सिडनी में वेस्टफील्ड के एक बड़े शॉपिंग सेंटर - बॉन्डी जंक्शन में स्थानीय समयानुसार शनिवार लगभग 3.30 बजे कई लोगों को चाकू मारे जाने की रिपोर्ट के बाद आपातकालीन सेवाओं को लगाया गया।

पुलिस ने एक बयान में कहा, "पूर्वी उपनगर पुलिस क्षेत्र कमान से जुड़े एक अधिकारी पर भी हमलावर ने चाकू से हमला करने की कोशिश की। अधिकारी ने उसे गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।"

बाद में इस बात की पुष्टि हुई कि उस व्यक्ति को गोली मारे जाने से पहले उसने छह लोगों पर जानलेवा हमला किया था। स्थानीय मीडिया ने बताया कि सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज़ ने एक्स पर लिखा, "मुझे एएफपी (ऑस्ट्रेलियाई संघीय पुलिस) ने बॉन्डी जंक्शन पर विनाशकारी घटनाओं के बारे में जानकारी दी है। दुखद रूप से, कई लोगों के हताहत होने की सूचना है और मेरी संवेदनाएं प्रभावित लोगों और उनके प्रियजनों के साथ हैं।"

अल्बनीज़ ने एक अन्य पोस्ट में कहा, "हमारा दिल उन घायलों के साथ है और हम तत्काल कार्रवाई के लिए बहादुर पुलिस को सलाम करते हैं।"

पुलिस कमिश्वर करेन वेब ने कहा अभी ऐसा नहीं लगता कि बॉन्डी जंक्शन शॉपिंग सेंटर में हत्याओं के लिए जिम्मेदार 40 वर्षीय हमलावर की विचारधारा आतंकवादियों से प्रेरित थी।

 

आईएएनएस
सिडनी


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment