Russia Ukraine War: बोले जेलेंस्की- रूस के आक्रमण के बाद से 31 हजार यूक्रेनी सैनिकों की मौत

Last Updated 26 Feb 2024 09:05:12 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर ज़ेलेंस्की ने कहा है कि दो साल पहले रूस के आक्रमण करने के बाद से लगभग 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। राष्ट्रपति ने रविवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी।


यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्लादिमिर ज़ेलेंस्की

बीबीसी ने ज़ेलेंस्की के हवाले से कहा, "इस युद्ध में 31 हजार यूक्रेनी सैनिक मारे गए हैं। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि वह घायलों की संख्या नहीं बताएंगे, क्योंकि इससे रूसी सैन्य योजना को मदद मिलेगी।"

युद्ध में व्यापक नुकसान के बारे में यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि रूस के कब्जे वाले यूक्रेन के क्षेत्रों में हजारों नागरिक मारे गए, लेकिन सही संख्या अज्ञात है।

बीबीसी ने उनके हवाले से कहा, "मुझे नहीं पता कि उनमें से कितने मरे, कितने मारे गए, कितनों की हत्या की गई, यातनाएं दी गईं, कितनों को निर्वासित किया गया।"

अमेरिकी अधिकारियों पिछले साल अगस्त में मारे गए यूक्रेनी सैनिकों की संख्या 70 हजार बताई थी।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment