Zelensky ने जनरल सि‌र्स्की को बनाया नया सेना प्रमुख

Last Updated 09 Feb 2024 12:19:01 PM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने वालेरी जालुजनी की जगह कर्नल-जनरल ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की को यूक्रेनी सशस्त्र बलों के कमांडर-इन-चीफ के रूप में नियुक्त किया है।


ज़ेलेंस्की ने कहा है कि उन्होंने कर्नल-जनरल ऑलेक्ज़ेंडर सिर्स्की को वालेरी जालुजनी के स्थान पर यूक्रेनी सशस्त्र बलों का कमांडर-इन-चीफ नियुक्त किया है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जेलेंस्की ने गुरुवार को एक टेलीग्राम पोस्ट में कहा, "आज से, एक नई प्रबंधन टीम यूक्रेनी सशस्त्र बलों का नेतृत्व संभालेगी।"

सिर्स्की को सबसे अनुभवी यूक्रेनी कमांडर बताते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि कीव की रक्षा के लिए ऑपरेशन के दौरान उनके पास एक सफल रक्षात्मक अनुभव था।

जेलेंस्की ने कहा, रूसी सेना से पूर्वी खार्किव क्षेत्र को वापस लेने के ऑपरेशन के दौरान सिर्स्की को एक सफल आक्रामक अनुभव था।

58 वर्षीय सिर्स्की ने एक बार 2019 और 2024 के बीच यूक्रेनी ग्राउंड फोर्सेज के कमांडर के रूप में कार्य किया था।

 

_SHOW_MID_AD__

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment