मलेशिया Palestine को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने का समर्थन करेगा

Last Updated 22 Jan 2024 12:56:48 PM IST

मलेशिया के विदेश मंत्री मोहम्मद हसन इस सप्ताह न्यूयॉर्क में होने वाली बैठकों में फिलिस्तीन को संयुक्त राष्ट्र का पूर्ण सदस्य बनाने की वकालत करेंगे।


मीडिया रिपोर्टों में यह बात कही गई है। प्रस्ताव को संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के समर्थन की आवश्यकता होगी, जो प्रस्तावित नए सदस्य देशों को मतदान के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा में पेश करती है, और सर्वसम्मति से इसके समर्थन की संभावना नहीं है।

उनकी यात्रा से पहले जारी एक बयान के अनुसार, बैठक में हसन "तत्काल युद्धविराम के मलेशिया के आह्वान को दोहराएंगे, फिलिस्तीनियों के लगातार जबरन विस्थापन का विरोध करेंगे और निर्बाध मानवीय सहायता की तत्काल आवश्यकता पर जोर देंगे"।

आईएएनएस
नई दिल्ली


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment