उत्तरी तंजानिया में सोने की खदान ढहने से 21 खनिकों की मौत, कई अन्य लापता

Last Updated 14 Jan 2024 09:58:00 AM IST

उत्तरी तंजानिया (Northern Tanzania) के सिमियू क्षेत्र में भारी बारिश के बाद एक सोने की खदान ढहने (Gold mine collapse) से 21 खनिकों की मौत हो गई और कई अन्य लापता हैं। सिमियू क्षेत्र के क्षेत्रीय आयुक्त याहया नवांडा ने यह जानकारी दी।


तंजानिया में सोने की खदान ढहने से 21 खनिकों की मौत

नवांडा ने शनिवार रात श‍िन्हुआ समाचार एजेंसी को फोन पर बताया कि बरियादी जिले में ढही खदान में फंसे हुए अधिक शवों को निकालने के प्रयासों में भारी बारिश के कारण बाधा आ रही है।

अधिकारी ने कहा, "बारिश के कारण बचाव कार्य कुछ समय के लिए रोक दिया गया है।"

खदान शनिवार को स्थानीय समयानुसार सुबह 5:00 बजे ढह गई, इससे खनिक दब गए।

उन्होंने कहा कि ज्यादातर मृतक 25 से 35 साल की उम्र के बीच के युवा थे।

आईएएनएस
दार एस सलाम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment