Israel Hezbollah War: हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़रायल में रॉकेट हमले की ली जिम्मेदारी

Last Updated 07 Jan 2024 06:49:28 AM IST

लेबनानी सैन्य समूह हिजबुल्लाह ने शनिवार को उत्तरी इज़रायल में माउंट मेरोन पर लेबनान से रॉकेट हमले की जिम्मेदारी ली।


हिजबुल्लाह ने उत्तरी इज़रायल में रॉकेट हमले की ली जिम्मेदारी

एक बयान में हिजबुल्लाह ने दावा किया कि उसने 62 प्रोजेक्टाइल के साथ क्षेत्र में एक इजरायली सैन्य प्रतिष्ठान को निशाना बनाया, और कहा कि यह हमला मंगलवार को लेबनान में हमास के उप प्रमुख सालेह अल-अरौरी की कथित इजरायली हत्या की "प्रारंभिक प्रतिक्रिया" है।

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, इज़राइल डिफेंस फोर्सेज (आईडीएफ) द्वारा शनिवार सुबह जारी एक बयान में कहा गया, "उत्तरी इज़रायल में मेरोन के क्षेत्र की ओर लेबनान से लगभग 40 प्रक्षेपणों की पहचान की गई थी।"

बयान के अनुसार, आईडीएफ ने लॉन्च में भाग लेने वाले लेबनानी सैन्य इकाई पर हमला करके जवाब दिया।

इज़रायली मीडिया ने बताया कि लेबनान के साथ उत्तरी सीमा के करीब लगभग 90 समुदायों में सायरन बजने के बाद माउंट मेरोन के करीब विस्फोट हुए। सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहे वीडियो में माउंट मेरोन के कई इलाकों में धुआं निकलता हुआ दिखाई दे रहा है।

आईएएनएस
यरूशलम


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment