हमास नेता की हत्या की सजा मिलेगी: हिजबुल्लाह प्रमुख

Last Updated 06 Jan 2024 07:04:16 AM IST

हिजबुल्लाह महासचिव हसन नसरल्लाह ने शुक्रवार को कसम खाई कि बेरूत में हमास पोलित ब्यूरो के सदस्य और उप राजनीतिक नेता सालेह अल अरौरी की हत्या को बख्शा नहीं जाएगा।


हिजबुल्लाह महासचिव हसन नसरल्लाह

अल अरौरी कथित इज़रायली हमले में मारा गया था।

नसरल्लाह ने एक टेलीविजन संबोधन में चेतावनी दी कि उनका आंदोलन हमास नेता की कथित इजरायली हत्या को "स्वीकार नहीं कर सकता" और "चुप रहना प्रतिक्रिया देने से होने वाले किसी भी जोखिम से अधिक नुकसानदेह होगा"।

हिजबुल्लाह नेता ने कहा कि वह "उचित समय और स्थान पर", ऐसा नहीं कहेंगे। इसकी बजाय जमीन पर मौजूद ताकतें ही प्रतिक्रिया तय करेंगी। उन्होंने कहा कि हिजबुल्लाह ऐसे गंभीर उल्लंघन के बारे में चुप नहीं रह सकता क्योंकि इसका मतलब पूरे लेबनान, शहर और हस्तियों को खतरे में डालना होगा।

नसरल्ला ने जोर देकर कहा कि हिजबुल्लाह ने केवल आईडीएफ का ध्यान बांटने और गाजा में गुटों पर दबाव कम करने के लिए इज़राइल पर हमला करना शुरू किया।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment