वेनेजुएला ने ब्रिटेन से 'खतरे' के खिलाफ शुरू किया सैन्य अभियान
Last Updated 29 Dec 2023 11:28:23 AM IST
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने पूर्वी वेनेजुएला में बोलिवेरियन नेशनल आर्म्ड फोर्सेज (एफएएनबी) द्वारा संयुक्त सैन्य कार्रवाई का आदेश दिया है, जिसे उन्होंने ब्रिटेन से 'खतरा' बताया है।
|
समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मादुरो ने सैन्य कर्मियों को नए साल के शुभकामना भाषण के दौरान कहा कि पड़ोसी गुयाना के जल क्षेत्र में एक ब्रिटिश सैन्य जहाज की तैनाती अवैध रूप से की गई हैै।
उन्होंने कहा कि राजनयिक उपाय विफल होने के बाद, वेनेजुएला समुचित तरीके से जवाब देगा और ब्रिटेन का रवैया अस्वीकार्य है।
| Tweet |