Israel Gaza War: IDF ने गाजा में 'गलती से' 3 इजरायली बंधकों को मार डाला
Last Updated 16 Dec 2023 08:50:51 AM IST
इजराइली रक्षा बल (IDF) के जवानों ने गलत पहचान के कारण शुक्रवार को उत्तरी गाजा के शेजैया इलाके में तीन इजराइली बंधकों की हत्या कर दी।
IDF ने गाजा में 'गलती से' तीन इजरायली बंधकों को मार डाला |
आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डैनियल हगारी ने शुक्रवार रात एक बयान में कहा कि घटना सुबह हुई और सेना इस दुखद घटना के लिए पूरी जिम्मेदारी लेती है, जो एक ऐसे क्षेत्र में हुई, जहां सैनिकों ने आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों का सामना किया।
सैनिकों द्वारा की गई गोलीबारी में मारे गए बंधकों की पहचान योहान हैम, समर फौद तलालका व अलोन शमरीज़ के रूप में की गई।
हगारी ने कहा कि यह घटना गाजा के पड़ोस में हुई, जहां हाल के दिनों में सबसे भीषण लड़ाई हुई है।
| Tweet |