अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में इमरान खान की गिरफ्तारी पूर्व याचिका खारिज की

Last Updated 14 Dec 2023 08:11:18 AM IST

पाकिस्तान की एक भ्रष्टाचार निरोधक अदालत ने तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी पूर्व जमानत याचिका बुधवार को खारिज कर दी।


पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान

तोशाखाना मामला इस आरोप पर आधारित है कि 71 वर्षीय पूर्व प्रधानमंत्री ने तोशाखाना नियमों का उल्लंघन किया।

तोशाखाना वह जगह है जहां विदेशी नेताओं द्वारा पाकिस्तानी शीर्ष नेताओं को उनकी यात्राओं के दौरान उपहार में दिए गए सभी उपहार रखे जाते हैं।

इस्लामाबाद स्थित जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने रावलपिंडी की उच्च सुरक्षा वाली अडियाला जेल में राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की ओर से दायर मामले की सुनवाई के दौरान यह फैसला सुनाया।

अलग-अलग मामलों में 26 सितंबर से रावलपिंडी की अडियाला जेल में बंद खान ने भ्रष्टाचार निरोधक निगरानी संस्था द्वारा दायर तोशाखाना मामले में जमानत के लिए याचिका दायर की थी।

भाषा
इस्लामाबाद


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment