US Presidential Election: बाइडन ने कहा, ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में नहीं होते तो वह चुनाव नहीं लड़ते

Last Updated 07 Dec 2023 09:16:29 AM IST

अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान कहा, अगर पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप राष्ट्रपति पद के लिए दौड़ में नहीं होते तो वह चुनाव नहीं लड़ते।


अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन चुनाव प्रचार के दौरान।

उन्होंने कहा, 2024 में लोकतंत्र को और अधिक खतरा है। ट्रंप एवं उनके सहयोगी लोकतांत्रिक संस्थानों को नष्ट करने पर तुले हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति धन जुटाने के लिए आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों को आगाह किया कि अगर पूर्व राष्ट्रपति फिर व्हाइट हाउस आते हैं तो क्या हो सकता है।

उन्होंने ट्रंप के बयानों का जिक्र करते हुए ‘लुटेरों’ को जड़ से नष्ट करने का संकल्प जताया। रिपब्लिकन पार्टी में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल प्रमुख दावेदार ट्रंप ने 2020 में चुनाव हारने के बाद के नतीजों को पलटने की कोशिश की थी। ट्रंप इन प्रयासों से जुड़े आपराधिक आरोपों का सामना कर रहे हैं।

इजराइली महिलाओं से दुष्कर्म की निंदा

अमेरिकी राष्ट्रपति ने हमास आतंकियों द्वारा इजराइली महिलाओं से दुष्कर्म और यौन हिंसा किए जाने की कड़े शब्दों में निंदा की। बाइडन ने अन्य देशों से भी इसकी निंदा करने का आह्वान किया।

उन्होंने कहा, हमास के आतंकवादियों ने जितना हो सकता था महिलाओं और लड़कियों को दर्द दिया और फिर उनकी हत्या कर दी।

बाइडन की यह टिप्पणी तब आई हैं जब इस्रइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू की सरकार ने हमास द्वारा की गई यौन हिंसा पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करने पर जोर दिया है।

नेतन्याहू ने इन मामलों पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कोई खास प्रतिक्रिया सामने नहीं आने की निंदा की है।

एपी
बोस्टन


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment