Israel-Gaza War: IDF ने दक्षिण गाजा के खान यूनिस क्षेत्र में हमास नेता सिनवार के घर को घेरा
Last Updated 07 Dec 2023 06:47:18 AM IST
Israel-Gaza War: इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने पुष्टि की है कि इजरायल रक्षा बलों (IDF) ने खान यूनिस (Khan Yunis) क्षेत्र में हमास नेता याह्या सिनवार के घर को घेर लिया है।
![]() इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू |
नेतन्याहू ने एक टेलीविजन संबोधन में कहा कि सिनवार हालांकि, अपने घर में नहीं था, लेकिन इजरायली सेना ने घेराबंदी कर रखी है, वह कुछ ही समय में पकड़ा जाएगा।
रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि आईडीएफ सिनवार की तलाश करेगा और उसे जल्द ही खत्म कर देगा।
आईडीएफ ने सात दिन के युद्धविराम के बाद एक दिसंबर को हमास के साथ युद्ध फिर से शुरू करने के बाद दक्षिण गाजा में प्रवेश किया है।
| Tweet![]() |