Israel-Gaza War: वामपंथी इज़राइली पार्टी आज गाजा में युद्धविराम के लिए करेगी प्रदर्शन

Last Updated 18 Nov 2023 10:10:51 AM IST

इजराइल (Israel) की वामपंथी हदाश पार्टी (Leftist Hadash Party) शनिवार दोपहर को गाजा पट्टी (Gaza Patti) में युद्धविराम (Ceasefire) की मांग करते हुए प्रदर्शन करेगी।


वामपंथी हदाश पार्टी

हदेश पार्टी के नेता और नेसेट (संसद) में विधायक, अयमान ओदेह (Ayman Odeh) ने शुक्रवार को मीडियाकर्मियों को बताया कि तेल अवीव में प्रदर्शन भीषण युद्ध के बीच हो रहे अत्याचारों को दुनिया के सामने पेश करने के लिए बुलाया गया है।

यह ध्यान दिया जा सकता है कि राष्ट्रीय सुरक्षा मंत्री इतामार बेन-गविर, जो सुदूर दक्षिणपंथी राजनीतिक स्पेक्ट्रम से हैं, प्रदर्शन को रद्द करना चाहते हैं।

हदाश पार्टी का विरोध मार्च गाजा में इजरायल के चल रहे हमले और हमास-नियंत्रित क्षेत्र में बढ़ते मानवीय संकट के खिलाफ सार्वजनिक रूप से पहली विपक्षी आवाज होगी।

आईएएनएस
तेल अवीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment