Japan News: जापान के उप वित्त मंत्री केंजी कांडा ने कर चोरी के आरोपों के बीच इस्तीफा दिया

Last Updated 14 Nov 2023 07:50:07 AM IST

जापान (Japan) के उप वित्त मंत्री केंजी कांडा (Kenji Kanda) ने कर चोरी के आरोपों के बीच सोमवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।


जापान के उप वित्त मंत्री ने कर चोरी के आरोपों के बीच इस्तीफा दिया

Japan News: उप वित्त मंत्री केंजी कांडा के पास सरकारी बांड और मौद्रिक नीति की जिम्मेदारी थी।

बता दें कि सितंबर में मंत्रिमंडल में फेरबदल के बाद इस्तीफा देने वाले वह तीसरे मंत्री हैं।

प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने पत्रकारों से कहा कि वह कांडा को नियुक्त करने की ज़िम्मेदारी लेते हैं।

उन्होंने कहा, ''मुझे लोगों से माफी मांगनी चाहिए कि एक उप वित्त मंत्री को अपना पद संभालने के तुरंत बाद इस्तीफा देना पड़ा।”

पूर्व कर लेखाकार कांडा ने स्वीकार किया कि अचल संपत्ति का कर चुकाने में नाकाम रहने के बाद अधिकारियों ने उनकी कंपनी की जमीन और संपत्ति को 2013 से 2022 के बीच चार बार जब्त किया था। एक साप्ताहिक पत्रिका में छपे एक लेख से मामले की जानकारी मिली थी।

विपक्ष ने जमकर साधा निशाना 

Japan News: कर चोरी के मामले को लेकर जापान के विपक्ष ने सरकार की जमकर किरकरी की और निशाना साधा।

जापान के वित्त मंत्रालय में कर चोरी के मामले में केंजी कांडा के इस कृत्य की जमकर आलोचना की।

एक विपक्षी नेता ने इस मामले में कांडा की तुलना अपराधियों से कर दी थी।

केंजी कांडा ने अपनी सफाई में क्या कहा

Japan News: जापान के संसदीय सत्र को संबोधित करते हुए केंजी कांडा ने कहा, "मैं राजनीतिक मामलों में व्यस्त हो गया था, इसलिए मैंने टैक्स अकाउंटेंट के मामलो को कार्यालय के दूसरे कर्मचार‍ियों के भरोसे छोड़ द‍िया और हर साल होने वाले इन लेक्‍चर में शाम‍िल नहीं हो सका।"

उप वित्त मंत्री कांडा ने अपने कृत्य के लिए माफी मांगी, लेकिन उन्होंने शुरू में इस बात से इनकार भी किया कि वह जापान के उप वित्त मंत्री के पद से इस्तीफा देंगे।

विपक्ष ने पद छोड़ने का किया था आह्वान

विपक्ष ने केंजी कांडा से जल्द से जल्द पद छोड़ने का आह्वान किया था।

क्योडो न्यूज के अनुसार,विपक्षी दल डेमोक्रेटिक पार्टी के प्रमुख केंटा इज़ुमी ने कहा कि कांडा वित्त मंत्रालय में एक महत्वपूर्ण पद पर हैं, जो लोगों को टैक्स का भुगतान करने के लिए कहता है,  ऐसे में उन्हें अपने पद पर रहने का अधिकार नहीं है, ऐसे में उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए।

समयलाइव डेस्क/सुरेन्द्र देशवाल
तोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment