पोप हुए दुखी, कहा- रूस यूक्रेन युद्ध के लिए हथियार उद्योग को मुख्य रूप से जिम्मेदार

Last Updated 24 Sep 2023 11:27:56 AM IST

पोप फ्रांसिस (Pope Francis) ने रूस के युद्ध (Russia War) में यूक्रेनी लोगों की ‘शहादत’ के लिए हथियार उद्योग (Arms Industry) को मुख्य रूप से जिम्मेदार ठहराया और कहा कि भले ही अब हथियारों पर रोक लग जाए लेकिन उनकी पीड़ा समाप्त नहीं होगी।


पोप फ्रांसिस

पोलैंड नहीं भेजेगा यूक्रेन को हथियार

फ्रांसिस का यह बयान प्रत्यक्ष रूप से पोलैंड की उस घोषणा के संबंध में है जिसमें उसने कहा था कि वह अब यूक्रेन को हथियार नहीं भेज रहा। फ्रांस के मार्सिले से वापसी के दौरान फ्रांसिस से युद्ध के संबंध में प्रश्न किया गया था।

रूस-यूक्रेन संघर्ष के पीछे हथियार उद्योग का भी हाथ

फ्रांसिस ने स्वीकार किया कि वे इस बात से निराश हैं कि वेटिकन की कूटनीतिक पहलों का कोई खास नतीजा नहीं निकला। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि रूस-यूक्रेन संघर्ष के पीछे हथियार उद्योग का भी हाथ है।

उन्होंने उस विरोधाभास को विस्तार से समझाया जिसके कारण यूक्रेन के लोग ‘शहीद’ हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि प्रारंभ में बहुत से देशों ने यूक्रेन को हथियार दिए लेकिन अब वे उससे हथियार वापस ले रहे हैं। फ्रांसिस कई मौकों पर हथियार उद्योग को ‘‘मौत का सौदागर’’ करार कर चुके हैं।

हालांकि उन्होंने देशों के अपनी रक्षा के अधिकारों पर भी जोर दिया है।

यूक्रेन से कुछ देश पैर पीछे खींच रहे हैं और हथियार नहीं दे रहे

उन्होंने कहा, ‘‘मैं अब देख रहा हूं कि कुछ देश पैर पीछे खींच रहे हैं और हथियार नहीं दे रहे हैं।’’

पोप फ्रांसिस ने कहा, ‘‘यह एक ऐसी प्रक्रिया शुरू करेगा जहां निश्चित रूप से यूक्रेनी लोग शहीद होंगे और यह अच्छा नहीं है।’’ उनका इशारा पोलैंड के प्रधानमंत्री मतेउज मोराविएक की इस घोषणा की ओर था कि पोलैंड अब यूक्रेन को हथियार नहीं भेज रहा है।

इस दौरान फ्रांसिस ने मार्सिले की अपनी दो दिवसीय यात्रा के बारे में भी बात की जहां उन्होंने यूरोप से अधिक संख्या में प्रवासियों को अपने देशों में आने देने की अपील की।

एपी
पैपल प्लेन से


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment