Japan's PM Kishida पर विस्फोटक हमले में संदिग्ध दोषी करार

Last Updated 06 Sep 2023 12:35:03 PM IST

जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर किए गए विस्फोटक हमले के मामले में एक व्यक्ति को दोषी ठहराया गया है।


जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, जापान में अभियोजकों ने प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा पर हुए विस्फोटक हमले में हत्या के प्रयास और अन्य आरोपों में 24 वर्षीय रयुजी किमुरा को दोषी ठहराया है।

बता दें कि प्रधानमंत्री किशिदा वाकायामा में चुनाव प्रचार कर रहे थे तभी आरोपी ने उन पर घर में बना पाइप बम फेंका। जांच अधिकारियों ने परीक्षणों के माध्यम से पाया कि हमले में इस्तेमाल किया गया घरेलू पाइप बम घातक था।

इस हमले में किशिदा को कोई चोट नहीं आई, लेकिन एक पुलिस अधिकारी सहित दो लोग मामूली रुप से घायल हो गए।

संदिग्ध के तीन महीने के मनोरोग मूल्यांकन के बाद, अभियोजकों ने निर्धारित किया कि रयुजी किमुरा मुकदमे के लिए मानसिक रूप से फिट है।

अदालत के दस्तावेजों से पता चलता है कि किमुरा शायद नाराज था क्योंकि वह पिछले साल चुनाव में उम्मीदवारी के लिए आवेदन नहीं कर सका था।

 यह हमला पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे की चुनाव प्रचार के दौरान गोली मारकर हत्या किए जाने के लगभग एक साल बाद हुआ।

आईएएनएस
टोक्यो


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment