जेलेंस्की व किशिदा ने फ़ोन पर की सुरक्षा गारंटी पर चर्चा

Last Updated 30 Aug 2023 10:50:07 AM IST

यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्‍लादिमिर ज़ेलेंस्की (Ukrainian President Vladimir Zelensky) ने जापानी प्रधान मंत्री फुमियो किशिदा (Japanese Prime Minister Fumio Kishida) के साथ फोन पर बातचीत के दौरान अपने देश के लिए सुरक्षा गारंटी पर चर्चा की है। राष्ट्रपति की प्रेस सेवा ने यह जानकारी दी।


यूक्रेन के राष्ट्रपति ब्‍लादिमिर ज़ेलेंस्की व जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ेलेंस्की ने मंगलवार को ग्रुप ऑफ सेवन (G7) द्वारा अपनाई गई यूक्रेन के लिए सुरक्षा गारंटी (Security Guarantee for Ukraine) पर संयुक्त घोषणा की सराहना की और जापान से तहत द्विपक्षीय समझौते को समाप्त करने का आग्रह किया।

ज़ेलेंस्की ने ज़ोर देकर कहा, "हम जापान के साथ इस वार्ता प्रक्रिया को जल्द से जल्द शुरू करने के लिए तैयार हैं।"

उन्होंने जापान को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के स्तर पर यूक्रेन के शांति फॉर्मूला पर परामर्श के अगले दौर और वैश्विक शांति शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया।

बातचीत के दौरान, पार्टियों ने वैकल्पिक मार्ग बनाकर यूक्रेन से खाद्य पदार्थों के निर्यात के लिए काला सागर "अनाज गलियारे" के विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा की।

आईएएनएस
कीव


Post You May Like..!!

Latest News

Entertainment